पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात को दी 4400 करोड़ की सौगात, 19000 लाभार्थियों को सौंपी घर की चाबी

नई दिल्ली. पीएम नरेन्द्र मोदी 12 मई को गुजरात में थे. गुजरात की जनता को उन्होने 4400 करोड़ रुपयो की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इनमें से सबसे बड़ी सौगात थी शहरी और ग्रामीण गरीबों के लिए पीएम आवास योजना के तहत बने 19000 लाभार्थियों को घर की चाभी सौंपना. चाभी सौंपने के बाद पीएम ने उन लाभार्थियो के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए खूब बात भी की. पीएम ने कहा कि ये सभी काम राष्ट्र निर्माण का हिस्सा हैं और राष्ट्र निर्माण उनके लिए महायज्ञ है. पीएम ने कहा कि पिछले साल गुजरात में 32 हजार घर लाभार्थियों को सौंपे गए थे. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पीएम मोदी के कार्यकाल में पीएम आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीबों के लिए 3 करोड़ घर बने हैं. खास बात सिर्फ ये नहीं है कि पीएम मोदी इन घरों का निर्माण समय पर पूरा होना सुनिश्चित करते हैं बल्कि हर लाभान्वित को चाभी सौंपने की प्रक्रिया का हिस्सा बन कर खुद इन गरीब परिवारों के गृह प्रवेश का हिस्सा बनते हैं.
महिला लाभार्थी बनी पीएम मोदी की लखपति दीदीयां
पीएम मोदी ने का मानना है कि पीएम आवास योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का काम भी आगे बढ़ता है. पिछले 9 सालों में गरीब परिवारों को 4 करोड़ घर सौंपे गए हैं जिनमें 70 फीसदी घर महिलाओं के नाम से रजिस्टर्ड हैं. इसके बाद पीएम मोदी ने महिला लाभार्थियों को लखपति दीदी के नाम से संबोधित किया. पीएम के मुताबिक इन घरों को बनाने में कई लाख रुपये खर्च होते हैं इसलिए करोंडो महिला लाभार्थी तो अब अपने नाम पर घर पाकर लखपति तो हो ही गयी हैं क्योकि इन करोड़ों महिलाओं को पहली बार अपने नाम पर कोई संपत्ति मिली है. पीएम ने लाभार्थियों को बताया कि अब सरकार ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत देश के 6 शहरों में सस्ते, सुरक्षित और आधुनिक घर बनाने की नयी तकनीकि इस्तेमाल की जा रही है. जल्दी ही ऐसे घर देश भर में गरीबों को मिलेंगे. पिछले महीने यानि अप्रैल 2023 में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पीएम मोदी मध्यप्रदेश के रीवा गए थे. वहां उन्होने पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत बने 4 लाख घरों को लाभार्थियों को सौंपा. कार्यक्रम मे हिस्सा लेकर उन्होने बताया की वो हर गरीब के घर के गृहप्रवेश का हिस्सा बनेंगे.
हर राज्य में गरीबों के गृहप्रवेश की प्रकिया का हिस्सा बने पीएम मोदी
दिसंबर 2022 में पीएम मोदी त्रिपुरा मे 2 लाख लाभार्थियों के गृहप्रेवेश का हिस्सा बने थे. ये सभी घर पीएम आवास य़ोजना शहरी और ग्रामीण के तहत बनाए गए थे. अक्टूबर 2022 के धनतेरस के दिन पीएम मोदी सतना की जनता से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जुडे थे. इस शुभ दिन उन्होने पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत बने घर की चाभी साढे चार लाख लाभार्थियों को सौंपी थी. तब भी पीएम मोदी ने उन्हें कहा थि को वो उनके गृहप्रवेश में हिस्सा ले रहे हैं.. नवंबर 2022 को पीएम मोदी ने आर्थिक रुप से पिछड़े वर्ग के लिए नए बने ईडब्लूएस फ्लैट्स लाभार्थियों को सौंपे थे. इन घरों में दिल्ली की झुग्गियों और स्लमों में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए बनाया गया था. पीएम मोदी ने खुद ही इन घरों की चाभी भूमिहीन कैंप के लाभार्थियों को दिल्ली के विज्ञान भवन में सौंपी थी. सितंबर 2002 को भी गुजरात में पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना के तहत बनने वाले 45000 घरों की आधारशीला रखी थी. इसी तर्ज पर मार्च 2022 में पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना ग्रामीण के 5 लाख लाभार्थियों के गृहप्रवेश में हिस्सा लिया था. अक्टूबर 2021 को पीएम मोदी ने यूपी के 75 जिलों में पीएम आवास योजना शहरी तहत बने 75000 घरों की चाभियां लोगों को सौंपीं. सितंबर 2020 में मध्यप्रदेश में गृहप्रवेशम के कार्यक्रम में पीएम मोदी मध्यप्रदेश की जनता से वीडियो कांफ्रसिंग के जरिए जुड़े. वहां उन्होने 1.75 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना ग्रामीण के तहत बने पक्के घरों की चाभी सौंपी थी.
पीएम मोदी को है मध्य वर्ग के घरों की भी चिंता
पीएम मोदी की चिंता मध्य वर्ग भी है. तभी तो उन्होने गुजरात के इस मंच से यही संदेश दिया कि रियल एस्टेट सेक्टर की बेईमानी से गरीब और मध्य वर्ग की मुश्किलों को बढाया है. इसलिए रेरा के माध्यम से न सिर्फ उन्हें कानूनी सुरक्षा दी जा रही है बल्कि उन्हे घर के लिए मिलने वाले लोन में सब्सिडी भी दी जा रही है. साथ ही शहरी और ग्रामीण इलाकों के गरीबों के घर को समयबद्ध तरीके से पूरा कर उन्हे खासी राहत दे रहे हैं. साथ ही पीएम ने ये भी सुनिश्चित किया कि घरों के आवंटन की प्रक्रिया भ्रष्टाचार, भेदभाव और भाई भजीतावाद से निकल कर सभी गरीबों को सामाजिक न्याय मिले. 2014 में पीएम का पद संभालने के बाद ही उन्होने कहा थी कि गरीबों के लिए ये घर सिर्फ सिर के ऊपर सिर्फ छत नहीं देते हैं बल्कि उनके आत्मसम्मान की भी रक्षा करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pm narendra modi, पीएम नरेंद्र मोदी
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 18:54 IST
Source link