मध्यप्रदेश

The price of green vegetables in Sehore has gone up, tomato is Rs 100 and cabbage is Rs 90 | बारिश का असर: हरी सब्जियों के दाम बढ़े, टमाटर 100 और गोभी 90 रुपए किलो पहुंचा – Sehore News

सीहोर जिले में इस समय जब मानसून एक्टिव है और रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। ऐसे समय में हरी सब्जियों के भाव लाल हो गए हैं। सबसे ज्यादा कीमत इस समय टमाटर की है, जो 100 रुपए प्रति किलो की दर तक पहुंच गया है।

.

जानकारी के अनुसार इस समय श्रावण मास चल रहा है और चारों ओर जहां तक भी नजरे दौड़ाई जाए हरियाली ही हरियाली नजर आती है। ऐसे में हरी सब्जियों के भाव आसमान को छूने लगे हैं। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार इस समय टमाटर सर्वाधिक दर पर बिक रहा है, जो 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।

गोभी 90 रुपए प्रति किलो बिक रही है, जबकि गिल्की और लौकी 40 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। बताया गया है कि हरा धनिया काफी कम मात्रा में आ रहा है और देसी धनिया पत्ती बाजार में उपलब्धि ही नहीं है। हरी धनिया की कमी को देखते हुए इंदौर से हरी धनिया मंगवाई जा रही है, हरी मिर्च कर्नाटक से भी आ रही है।

सब्जी विक्रेता अशोक ने बताया कि कम समय में अत्यधिक बारिश होने के कारण और आसमान पर लगातार काले घने बादल छाए हुए हैं। जिसके कारण गोभी और पालक की सब्जी खराब होती जा रही है। उनमें इल्ली प्रकोप भी देखा जा रहा है। मांग अधिक है और आपूर्ति कम हो पा रही है।

उन्होंने बताया कि टमाटर की मांग भी इस समय ज्यादा है, जिसके कारण इस साल यह पहला मौका है, जब टमाटर सो रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।

कितनी हुई है बारिश

जिले में एक जून से आज तक 424.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 575.3 मिलीमीटर थी। एक जून से आज तक जिले के वर्षामापी केंद्र सीहोर में 505.7, मिलीमीटर, श्यामपुर में 421.5, आष्टा में 393.0, जावर में 260.0, इछावर में 646.5, भैरूंदा में 322.2, बुधनी में 398.4 तथा रेहटी में 449.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!