IPL 2023: रिंकू और जायसवाल को अब मौका दो, अब नहीं तो कब? BCCI से रवि शास्त्री का सीधा सवाल | Selectors should give chances to rinku singh and yashasvi jaiswal says ravi shastri

यशस्वी जायसवाल की बैटिंग धाकड़ रही है। वह शतक भी जड़ने में सफल रहे हैं। रिंकू सिंह का तूफान अंतिम ओवरों में आता है।
Cricket
oi-Naveen Sharma

Yashasvi
Jaiswal
and
Rinku
Singh:
आईपीएल
के
इस
सीजन
में
भारत
के
कई
युवा
खिलाड़ी
बेहतरीन
खेल
का
प्रदर्शन
कर
रहे
हैं
और
खुद
को
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
के
लिए
तैयार
भी
कर
रहे
हैं।
चर्चा
भी
हो
रही
है
कि
टीम
इंडिया
में
युवा
खिलाड़ी
आने
चाहिए।
ऐसा
ही
कुछ
रवि
शास्त्री
का
भी
कहना
है।
शास्त्री
ने
यशस्वी
जायसवाल
और
रिंकू
सिंह
जैसे
खिलाड़ियों
को
आगे
लाने
की
आवश्यकता
बताई।
उन्होंने
कहा
कि
वनडे
वर्ल्ड
कप
के
लिए
भारत
को
तैयारी
करते
हुए
युवाओं
को
ज्यादा
से
ज्यादा
मौके
देने
चाहिए।
जायसवाल
की
उन्होंने
जमकर
तारीफ
भी
की।
शास्त्री
ने
स्टार
स्पोर्ट्स
पर
कहा
कि
अगर
टीम
इंडिया
का
फोकस
वर्ल्ड
कप
पर
है,
तो
सलेक्टर्स
को
यशस्वी
जायसवाल
और
रिंकू
जैसे
युवाओं
को
ज्यादा
मौका
देना
चाहिए।
इन
खिलाड़ियों
को
जल्दी
ही
तैयार
करके
अगले
साल
वेस्टइंडीज
में
होने
वाले
टी20
वर्ल्ड
कप
में
इस्तेमाल
किया
जा
सकता
है।
अगर
अब
भी
सलेक्टर्स
उनको
नहीं
चुनते,
तो
मैं
नहीं
जानता
उनको
क्या
चाहिए।
KKR
vs
RR:
जायसवाल
को
शतक
से
रोकने
के
लिए
वाइड
डालने
का
प्रयास?
आकाश
चोपड़ा
ने
गेंदबाज
को
फटकारा
हरभजन
सिंह
ने
भी
कहा
कि
यशस्वी
जायसवाल
न
केवल
टीम
इंडिया
का
दरवाजा
खटखटा
रहे
हैं,
बल्कि
ऐसा
लग
रहा
है
कि
वह
अपने
निरंतर
प्रदर्शन
से
इसे
तोड़
रहे
हैं।
उन्होंने
अपनी
घरेलू
फॉर्म
को
आईपीएल
में
भी
लागू
किया
है।
गौरतलब
है
कि
यशस्वी
जायसवाल
ने
इस
सीजन
आईपीएल
में
एक
शतक
जमाया
है।
इसके
अलावा
वह
दूसरा
शतक
जड़ने
के
करीब
भी
आ
गए
थे।
रिंकू
सिंह
ने
केकेआर
के
लिए
धमाकेदार
बैटिंग
की
है।
वह
इस
टीम
के
लिए
फिनिशर
की
तरह
खेले
हैं।
लगातार
पांच
छक्कों
की
पारी
आने
के
बाद
रिंकू
का
ग्राफ
ऊपर
जाता
गया
है।
English summary
Selectors should give chances to rinku singh and yashasvi jaiswal says ravi shastri
Source link