अजब गजब
CBI registers case against former NCB officer Sameer Wankhede, search continues at 20 locations

समीर वानखेड़े
सीबीआई ने एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में केस दर्ज किया है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक समीर वानखेड़े समेत 5 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। जिसमें NCB के अन्य अधिकारी शामिल है। सीबीआई की 20 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन जारी है जिसमे मुंबई , रांची, कानपुर और दिल्ली शामिल है। सीबीआई की ओर दर्ज FIR में आरोप लगाए गए हैं कि समीर वानखेड़े औऱ अन्य ने कोडिला क्रूज आर्यन खान मामले में 25 करोड़ की डिमांड की थी और 50 लाख उगाही के तौर पर ले लिए थे।
खबर अपडेट हो रही है