Bay Leaf Cultivation: तेजपत्ता की खेती से पाएं कम लागत में बड़ा मुनाफा, सरकार से मिलेगी सब्सिडी

हाइलाइट्स
तेजपत्ते की खेती करने के लिए आपको शुरुआती दौर में थोड़ी मेहनत करनी होगी.
इसकी खेती से आप हर साल अच्छी खासी आमदनी जुटा सकते हैं.
तेजपत्ता का इस्तेमाल खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए मसाले के रूप में किया जाता है.
नई दिल्ली. आजकल ज्यादतर लोग खेती की तरफ शिफ्ट कर रहे हैं. लोग फार्मिंग करके अच्छे पैसे कमा रहे हैं. खेती से पैसे कमाने के लिए बस जरूरी है कि हम सही फसल का चुनाव करें और उसे करने के तरीके को पूरी तरह से समझ लें. कुछ चीजों की डिमांड कभी खत्म नहीं होती. ऐसे में अगर आप भी खेती के जरिए अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक बेहतरीन आईडिया देंगे.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं तेजपत्ता की खेती (Bay Leaf Farming) के बारे में. इसे एक बार लगाने के बाद आप जिंदगी भर लाखों रुपये में कमाई कर सकते हैं. तेज पत्ते की खेती बहुत ही आसान होने के साथ-साथ काफी सस्ती भी है. इसकी खेती से कम लागत में तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- खेती में आजमाएंगे ये तरीका तो जमीन का छोटा सा टुकड़ा भी कर देगा मालामाल
कैसे शुरू करें इसकी खेती
आप आसानी से तेजपत्ते की खेती शुरू कर सकते है. इस खेती को करने के लिए आपको शुरुआती दौर में थोड़ी मेहनत करनी होगी. फिर जैसे-जैसे इसका पौधा बड़ा होता जाएगा आपको मेहनत भी कम करनी पड़ेगी. जब पौधा पेड़ का आकार ले लेगा तब आपको केवल पेड़ की देखभाल करनी होगी. इसकी खेती से आप हर साल अच्छी खासी आमदनी जुटा सकते हैं.
प्रॉफिटेबल बिजनेस है इसकी खेती
तेजपत्ता को अंग्रेजी में ‘बे लीफ’ कहा जाता है इसकी खेती हमारे देश में एक प्रॉफिटेबल बिजनेस है. यह एक प्रकार का शुष्क और सुगंधित पत्ता होता है. आप इसकी खेती आसानी से करके खूब मुनाफा कमा सकते हैं. अगर आप इसे व्यावसायिक तरीके से करते हो तो आपको इसमें जबरदस्त मुनाफा हो सकता है.
जानें क्या है इसका इस्तेमाल
तेजपत्ता का इस्तेमाल खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए मसाले के रूप में किया जाता है. इसका उत्पादन कई वर्षो से किया जा रहा है. इसका उत्पादन कई देशो में किया जाता है. इसका ज्यादातर उत्पादन करने वाले देश भारत, रूस, मध्य अमेरिका, इटली, फ्रांस, उत्तर अमेरिका और बेल्जियम आदि है.
जानें कितना होगा मुनाफा
अब अगर हम मुनाफे की बात करें तो तेजपत्ता के एक पौधे से आप सालाना 5 हजार रुपये तक कमा सकते हैं. वहीं अगर आप तेजपत्ता के 25 पौधे लगाते हैं तो आपको सालाना 75 हजार से लेकर 1 लाख 25 हजार तक कमाई हो सकती है. इस बिजनेस को बढ़ा कर आप अपनी कमाई भी बढ़ा सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इसकी खेती करने वाले किसानों को राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड की ओर से 30 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है. यानी तेजपत्ते की खेती आपकी कमाई का एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business at small level, Business ideas, Business opportunities, Earn money, Farming, Farming in India, Money Making Tips, New Business Idea
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 15:17 IST
Source link