स्पोर्ट्स/फिल्मी

KKR vs RR: युजवेंद्र चहल बन गए नम्बर वन, आईपीएल में इतिहास रच लीजेंड्स की श्रेणी में आ गये | IPL 2023 KKR vs RR Yuzvendra Chahal becomes highest wicket taker of ipl history

युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए एक बड़ा व्यक्तिगत कीर्तिमान बनाया है। उन्होंने ब्रावो को पछाड़ दिया।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Yuzvendra Chahal


Yuzvendra
Chahal
Most
wicket
taker:

युजवेंद्र
चहल
ने
आईपीएल
में
बेहतरीन
काम
करते
हुए
टीम
इंडिया
का
सफर
तय
किया
था।
इस
लीग
में
उन्होंने
अपनी
घातक
गेंदबाजी
से
तहलका
मचाया
था।
अब
उन्होंने
आईपीएल
का
एक
ऐसा
रिकॉर्ड
अपने
नाम
किया
है,
जो
उनको
लीजेंड
गेंदबाजों
में
शामिल
करता
है।

चहल
आईपीएल
इतिहास
में
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
वाले
गेंदबाज
बन
गए
हैं।
उन्होंने
ड्वेन
ब्रावो
को
पीछे
छोड़ते
हुए
नम्बर
एक
का
ताज
अपने
नाम
कर
लिया।
अब
चहल
आईपीएल
में
सबसे
ज्यादा
विकेट
लेने
वाले
गेंदबाज
हैं।
अन्य
सभी
दिग्गज
नाम
उनसे
पीछे
हैं।
केकेआर
के
खिलाफ
मैच
में
उन्होंने
यह
उपलब्धि
अपने
नाम
की।

युजवेंद्र
चहल
ने
आईपीएल
में
कुल
143
मुकाबले
खेलकर
184
विकेट
अपने
नाम
किये
हैं।
ब्रावो
ने
161
मैचों
में
183
विकेट
झटके
थे।
इस
लिस्ट
में
मुंबई
इंडियंस
के
गेंदबाज
पीयूष
चावला
का
नाम
भी
है।
चावला
ने
176
मैचों
में
174
विकेट
झटके
हैं।
अमित
मिश्रा
ने
160
मैचों
में
172
और
अश्विन
ने
196
मैचों
में
171
विकेट
अपने
नाम
किये
हैं।

टेस्ट और टी-20 की बादशाह इंडिया को वनडे में झटका, वर्ल्ड कप से पहले बड़ा नुकसानटेस्ट
और
टी-20
की
बादशाह
इंडिया
को
वनडे
में
झटका,
वर्ल्ड
कप
से
पहले
बड़ा
नुकसान

चहल
ने
यह
रिकॉर्ड
बनाने
के
लिए
नितीश
राणा
को
अपना
शिकार
बनाया।
केकेआर
के
कप्तान
को
उन्होंने
शिमरोन
हेटमायर
के
हाथों
कैच
आउट
करा
दिया।
राणा
ने
आउट
होने
से
पहले
22
रनों
का
योगदान
अपनी
टीम
के
लिए
दिया।
उन्होंने
कुल
17
गेंदों
का
सामना
किया।

इससे
पहले
राजस्थान
रॉयल्स
के
कप्तान
संजू
सैमसन
ने
टॉस
जीतकर
गेंदबाजी
करने
का
निर्णय
लिया।
उन्होंने
पिच
से
शुरुआती
नमी
का
फायदा
उठाने
के
लिए
ऐसा
किया।
इस
मैच
से
पहले
ब्रावो
के
साथ
चहल
बराबरी
पर
थे।
उनको
एक
विकेट
की
दरकार
थी
और
वह
इसे
लेने
में
सफल
रहे।

English summary

IPL 2023 KKR vs RR Yuzvendra Chahal becomes highest wicket taker of ipl history




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!