Shahdol:वेयर हाउस में जांच करने जबलपुर-कटनी की 13 सदस्यीय आबकारी विभाग की टीम पहुंची शहडोल, जानिए पूरा मामला – 13-member Excise Department Team Of Jabalpur-katni Reached Shahdol To Investigate The Warehouse

वेयर हाउस में जांच करने पहुंची आबकारी विभाग की टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आबकारी विभाग की एक स्पेशल टीम जबलपुर और कटनी से शहडोल वेयरहाउस की जांच के लिए पहुंची है। वेयरहाउस में रखे स्टॉक की टीम के द्वारा जांच की जा रही है। बताया गया है कि स्टॉक में हेराफेरी की शिकायत के आधार में यह स्पेशल टीम मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के वेयर हाउस की जांच के लिए जबलपुर व कटनी से विभाग की स्पेशल टीम देर शाम शहडोल पहुंची। 13 सदस्यीय टीम द्वारा वेयर हाउस का निरीक्षण कर क्रॉस चेकिंग की जा रही है। वेयर हाउस में रखे अंग्रेजी शराब के ओपनिंग स्टॉक व रिसीव स्टॉक का मिलान कर जांच की जा रही है, जिसके तहत वेयर हाउस के स्टॉक में रखी शराब की गिनती की जा रही है। बताया गया है कि स्टॉक में हेराफेरी की शिकायत के आधार पर जबलपुर आबकारी उपयुक्त के निर्देशन पर तीन एडीओ व चार सब इंस्पेक्टर सहित पांच आबकारी आरक्षक की टीम यहां पहुंची है। गुरुवार की सुबह भी टीम अपने काम पर लगी है, तो वहीं, मामले पर स्पेशल टीम के अधिकारियों से बातचीत करने पर उनका कहना है कि जांच पूरी होने के बाद वह पूरी जानकारी दे सकेंगे।
Source link