मध्यप्रदेश

In view of the Prime Minister’s visit, traffic system changed in Bhopal | पीएम के आगमन को लेकर भोपाल में ट्रैफिक प्लान बदला: परीक्षार्थियों के लिए विशेष इंतजाम, ऐसा रहेगा पूरे शहर का रूट मैप – Bhopal News

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने 24 फरवरी को भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है।

.

पीएम मोदी सुबह 10:00 बजे से 11:15 बजे तक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित जीआईएस समिट में शामिल होंगे।

जिसके चलते राजभवन, पुराना मछलीघर, केएन प्रधान तिराहा, प्रोफेसर कॉलोनी, पॉलिटेक्निक चौराहा, किलोल पार्क, भारत भवन और बोट क्लब क्षेत्र में यातायात प्रभावित रहेगा।

भोपाल यातायात पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वे अपने सफर की योजना पहले से बनाएं और दिए गए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। किसी भी असुविधा की स्थिति में यातायात हेल्पलाइन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर संपर्क किया जा सकता है।

परीक्षार्थियों के लिए विशेष मार्ग व्यवस्था इसी दिन माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाएं भी विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जा रही हैं। छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने ऑप्शनल मार्ग सुझाए हैं। पुराने भोपाल से नए भोपाल आने-जाने के लिए पॉलिटेक्निक चौराहा के बजाय रेतघाट, मोती मस्जिद, बुधवारा, तलैया, लाल परेड ग्राउंड, कंट्रोल रूम और रोशनपुरा मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, जिन विद्यालयों में परीक्षाएं हो रही हैं, जैसे रीजनल कॉलेज, बाल भवन स्कूल, सेंट जोसेफ को-एड, आनंद विहार स्कूल, कमला नेहरू स्कूल आदि, वहां जाने वाले विद्यार्थियों के लिए वीआईपी मार्ग पर भी यातायात की अनुमति दी जाएगी।

बसों और भारी वाहनों के लिए विशेष निर्देश दोपहर 2:30 बजे से इंदौर, उज्जैन और राजगढ़-ब्यावरा मार्ग से आने-जाने वाली बसों का हलालपुर बस स्टैंड के आगे प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। भारी मालवाहक वाहनों के लिए रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, लालघाटी और गांधी पार्क तिराहा तक आवाजाही बंद रहेगी।

सड़कों के डायवर्सन की व्यवस्था।

देखें शहर की सड़काें का रूट मैप

स्टेट हैंगर से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर तक आवाजाही के दौरान

  • यात्री बसों की डायवर्जन व्यवस्था (समय: दोपहर 2:30 बजे से)
  • इंदौर और उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड पर ही समाप्त होंगी।
  • राजगढ़-ब्यावरा मार्ग से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा होते हुए बैरागढ़ मार्ग से हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी।
  • राजगढ़-ब्यावरा मार्ग से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधी नगर तिराहा, करौंद, बेस्ट प्राइस तिराहा, जे.पी. नगर तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैंड तक आ-जा सकेंगी।

सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यवसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन (समय: दोपहर 2:30 बजे से)

वैकल्पिक मार्ग

  • रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
  • भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा से दाएं मुड़कर, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा, मुबारकपुर चौराहा होकर आवाजाही कर सकेंगे।
  • सामान्य दोपहिया, चार पहिया वाहन (समय: दोपहर 3:00 बजे से)
प्रधानमंत्री के आगमन पर यातायात व्यवस्था।

प्रधानमंत्री के आगमन पर यातायात व्यवस्था।

वैकल्पिक मार्ग

  • रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • बैरागढ़, राजा भोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर जाने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा, मुबारक पुर चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
  • सीहोर-इंदौर की ओर जाने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया होकर आवाजाही कर सकेंगे।
  • भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा एवं राजा भोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, जे.के. रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर जा सकेंगे।

कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम के दौरान

  • सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यवसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन (समय: दोपहर 3 बजे से)
  • रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछली घर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग

  • रोशनपुरा चौराहे से पुराना पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा एवं मछली घर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवाजाही पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दोपहिया एवं चारपहिया वाहन बाणगंगा, मछली घर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा होते हुए भारत टॉकीज जा सकेंगे।
  • रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाले दोपहिया एवं चारपहिया वाहन मालवीय नगर तिराहा से विधायक विश्राम गृह, पुलिस कंट्रोल रूम तिराहा होकर जा सकेंगे।
  • रोशनपुरा चौराहे से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड ऑफिस चौराहा, डी.बी. मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू. ऑफिस के सामने, केंद्रीय स्कूल क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदा पुल से होकर भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगी।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!