स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023: नवीन उल हक की इंस्टा स्टोरी के बाद विराट कोहली का जवाब हुआ वायरल, क्या अब खत्म हो जाएगा विवाद? | virat kohli instagram story kevin hart no time for grudges naveen ul haq ipl 2023

विराट कोहली ने बुधवार को लोकप्रिय अमेरिकी कॉमेडियन और एक्टर केविन हार्ट के एक उद्धरण (Quotes) के साथ एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। जहां हार्ट इस बात पर जोर दे रहे हैं कि उनके पास शिकायत करने का समय नहीं है।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

Virat Kohli


IPL
2023:

रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
स्टार
विराट
कोहली
और
लखनऊ
सुपर
जाएंट्स
के
तेज
गेंदबाज
नवीन
उल
हक
के
बीच
का
विवाद
है
कि
थमने
का
नाम
ही
नहीं
ले
रहा।
मंगलवार
को
मुंबई
के
खिलाफ
मैच
में
बैंगलोर
को
हार
का
सामना
करना
पड़ा।
इस
दौरान
एलएसजी
के
नवीन
उल
हक
ने
आम
और
टेलीविजन
स्क्रीन
की
तस्वीरें
शेयर
की
थीं,
जिसे
विराट
कोहली
से
जोड़कर
देखा
जा
रहा
था।
इस
बीच
अब
कोहली
ने
पलटवार
किया
है।

विराट
कोहली
ने
बुधवार
को
लोकप्रिय
अमेरिकी
कॉमेडियन
और
एक्टर
केविन
हार्ट
के
एक
उद्धरण
(Quotes)
के
साथ
एक
नई
इंस्टाग्राम
स्टोरी
शेयर
की
है।
जहां
हार्ट
इस
बात
पर
जोर
दे
रहे
हैं
कि
उनके
पास
शिकायत
करने
का
समय
नहीं
है
और
आगे
बढ़ना
महत्वपूर्ण
है।
दरअसल,
कोहली
के
इस
जवाब
को
नवीन
की
स्टोरी
के
जवाब
के
साथ
जोड़कर
देखा
जा
रहा
है।

विराट
कोहली
ने
अपनी
इंस्टा
स्टोरी
के
साथ
स्पष्ट
कर
दिया
कि
वे
रील
क्यों
शेयर
कर
रहे
हैं।
वहीं
दूसरी
ओर
फैंस
इसे
अफगानिस्तान
और
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
तेज
गेंदबाज
नवीन-उल-हक
की
इंस्टाग्राम
पोस्ट
के
जवाब
के
रूप
में
देख
रहे
हैं।
तेज
गेंदबाज
ने
बुधवार,
10
मई
को
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
खिलाफ
मुंबई
इंडियंस
के
आईपीएल
2023
के
घरेलू
खेल
को
देखते
हुए,
आम
का
आनंद
लेने
की
इस्टा
स्टोरी
शेयर
की
थी।

Virat Kohli

नवीन-उल-हक
ने
आरसीबी
के
खिलाफ
एमआई
की
रोचक
जीत
के
साथ
एक
तस्वीर
साझा
की
और
मंगलवार
को
साझा
की
गई
दो
स्टोरी
में
से
एक
का
समय
विराट
कोहली
के
प्रशंसकों
को
परेशान
कर
गया,
क्योंकि
यह
स्टार
बल्लेबाज
के
1
रन
पर
आउट
होने
के
ठीक
बाद
शेयर
की
गई
थी।
वहीं
दूसरी
ओर
विराट
कोहली
ने
इंस्टाग्राम
पोस्ट
की
सीरीज
का
जवाब
देते
हुए
कहा
कि
उनका
ध्यान
अभी
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
लिए
अच्छा
प्रदर्शन
करने
पर
है।


ये
भी
पढ़ें-
‘यही
कलयुग
है
जहां
भगोड़े…,’
गौतम
गंभीर
ने
पत्रकार
रजत
शर्मा
पर
ट्वीट
कर
किया
तीखा
कटाक्ष,
जानें
पूरा
मामला

दरअसल,
विराट
कोहली
और
नवीन-उल-हक
के
बीच
1
मई
को
एलएसजी
बनाम
आरसीबी
मैच
के
बाद
तीखी
नोकझोंक
हुई
थी।
मैच
के
दौरान
कोहली
और
नवीन
एक-दूसरे
से
झगड़
पड़े
थे।
जिसके
बाद
इस
विवाद
में
बाद
में
गौतम
गंभीर
भी
शामिल
हो
गए
थे,
हालांकि,
केएल
राहुल
के
हस्तक्षेप
के
बाद
क्रिकेटरों
को
अलग
कर
दिया
गया
था।

English summary

virat kohli instagram story kevin hart no time for grudges naveen ul haq ipl 2023


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!