बीएस यादव बने RES छतरपुर के नए कार्यपालन यंत्री: जेपी आर्या दायित्व निर्वहन में कोताही बरतने के कारण निलंबित

छतरपुर / आरईएस छतरपुर के कार्यपालन यंत्री जेपी आर्या को अपने दायित्व निर्वहन में कोताही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की सचिव शोभा निकुंभ द्वारा जारी आदेश में निलंबित किए गए आरईएस छतरपुर के कार्यपालन यंत्री को निलंबन अवधि में कलेक्ट्रेट छतरपुर में अटैच किया गया है।
ज्ञातव्य है कि कल जारी आदेश में जे पी आर्या की जगह दमोह आरईएस के कार्यपालन यंत्री बी एस यादव को छतरपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था। जिन्होंने आज अपना पदभार संभाल लिया है।
गौरतलब हो कि बी एस यादव पहले भी आरईएस छतरपुर में कार्यपालन यंत्री का दायित्व निभा चुके है। इसके साथ ही वे पहले जनपद पंचायत छतरपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में भी काम कर चुके हैं।पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के मंत्रालय से दिनांक 28.12.2022 को एक आदेश जारी कराया है। जिसमें उनको दमोह जिले के साथ साथ छतरपुर जिले का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक के लिए दिया गया है। जबकि जेपी आर्य का पूर्व में तबादला किया गया था तो उन्होंने जबलपुर हाई कोर्ट से स्टे ले लिया था और वह लगातार काम कर रहे थे बीएस यादव के द्वारा पूर्व में भी लगातार प्रयास किए जा रहे थे कि वह छतरपु ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के प्रभारी कार्यपालन यंत्री का प्रभार उन्हें मिले और वह इस कार्य में सफल हो गए।