PPF: करोड़पति बनाने वाली सेविंग स्कीम, टैक्स बचाने में भी करेगी मदद, हर साल जमा करनी होगी इतनी रकम

हाइलाइट्स
टैक्स छूट का लाभ केवल पुरानी टैक्स प्रणाली वालों को ही मिलेगा.
पीपीएफ में निवेश की अधिकतम सीमा 1.50 लाख रुपये है.
चूंकि ये एक सरकारी योजना है इसलिए यह सुरक्षित भी है.
नई दिल्ली. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) नौकरीपेशा लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है. हर साल केवल 1.5 लाख रुपये जमा कर लंबी अवधि में एक आम व्यक्ति भी करोड़पति बन सकता है. पीपीएफ योजना न केवल पैसा बढ़ाने में मदद करती है बल्कि पैसा बचाने में भी मदद करती है. पीपीएफ टैक्स बचत में भी योगदान देती है. यह एक सरकारी सेविंग स्कीम है जिसके जरिए पुरानी कर व्यवस्था के तहत टैक्स भरने वाले लोग गर साल करीब 46000 रुपये बचा सकते हैं.
अगर पति-पत्नी दोनों नौकरीपेशा हैं और पीपीएफ में योगदान देते हैं तो हर अधिकतम 930000 रुपये के आसपास टैक्स बचाया जा सकता है. इस तरह से 35 साल में 32,76,000 रुपये की टैक्स बचत की जा सकती है. गौरतलब है कि यह पीपीएफ के जरिए टैक्स बचत की अधिकतम सीमा है. अगर कोई व्यक्ति पीपीएफ में कम योगदान करता है तो उसकी टैक्स बचत भी घट जाएगी.
कैसे बढ़ेगा पैसा
ये बात हुई पैसा बचाने की अब बात करते हैं पैसा बढ़ाने की. पीपीएफ में अगर आप 25 साल की उम्र से योगदान शुरू करते हैं तो 60 साल की आयु तक पर 2 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक होंगे. आप पीपीएफ का खाता किसी भी बैंक या डाकघर में खोल सकते हैं. इसमें निवेश की अधिकतम सीमा 1.50 रुपये है. जिस पर फिलहाल 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसमें बदलाव होता रहता है. हालांकि, यह ब्याज दर अभी कई सामान्य बचत योजनाओं से काफी ज्यादा है. हर साल के अंत में आपके पीपीएफ खाते में जमा राशि पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज जुड़ जाता है. इसी तरह कंपाउंड होते हुए लंबी अवधि में आप करोड़पति बन सकते हैं. गौरतलब है कि अभी केवल सुकन्या समृद्धि योजना और सुकन्या समृद्धि योजना, यही 2 सरकारी बचत योजनाएं जिनका ब्याज पीपीएफ से ज्यादा है.
कैसे बनेंगे करोड़पति
मान लीजिए कि आपने इस साल 1 अप्रैल को 1.50 लाख रुपये इसमें जमा किए. अगले साल मार्च में आपको 7.1 फीसदी की दर से इस पर ब्याज मिलेगा. आपके खाते में पड़ी रकम के अनुसार, पहले साल में आपको 10,650 रुपये का ब्याज मिल जाएगा. इसी तरह आप अगले साल 1 अप्रैल को फिर इसमें 1.50 लाख रुपये का निवेश करेंगे. अब आपके पास कुल जमा राशि हुई 3,10,650 रुपये. अबकि बार जो आपको ब्याज मिलेगा वह 22,056 होगा, यानी पिछली बार से दोगुना ब्याज आपको दिया जाएगा. इसी तरह ये रकम बढ़ती चली जाएगी. जब आप 60वें साल में आखिरी 1.50 लाख जमा करेंगे तो आपकी जमा की गई राशि और ब्याज मिलकर कुल 2.26 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा हो चुकी होगी. सबसे बड़ी बात ये कि इस राशि पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Invest money, Investment and return, Investment scheme, Investment tips, PPF, PPF account, Save Money
FIRST PUBLISHED : May 10, 2023, 06:42 IST
Source link