काश! खरीद लिया होता.. जब ढाई रुपये में मिल रहा था ये शेयर, आज भाव 554 रुपये, सिर्फ 2 साल में ये कमाल हो गया

हाइलाइट्स
इस पेनी स्टॉक ने पिछले दो साल में 24,500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
अगर 2021 में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज कीमत ₹2.46 करोड़ होती.
एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड मल्टी-प्रोडक्ट टेक्सटाइल कंपनी है.
मुंबई. शेयर बाजार में कई कीमत वाले चवन्नी शेयरों ने निवेशकों की चांदी कर चुके हैं. इस लिस्ट में SEL मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का शेयर (SEL Manufacturing Share Price) भी शामिल है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले 2 वर्षों में यह पेनी स्टॉक मल्टीबैगर साबित हुआ और इस अवधि में इसकी कीमत ₹2.25 से बढ़कर ₹554.10 प्रति शेयर हो गई.
अप्रैल 2022 में NSE पर ₹1975.80 प्रति शेयर के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर तक बढ़ने के बाद SEL मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का शेयर पिछले 6 महीनों में, एनएसई पर इस स्मॉल-कैप स्टॉक में 40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है.
रिटर्न कैलकुलेट करते-करते हो जाओगे कंफ्यूज़
15 जनवरी 2021 को यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक एनएसई पर ₹2.25 प्रति शेयर पर ट्रेड कर था, जबकि आज भाव ₹554 प्रति शेयर है. इसका मतलब है कि पेनी स्टॉक ने पिछले दो साल में 24,500 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस स्टॉक में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख आज बढ़कर ₹8.50 लाख हो गया होता. इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले इस पैनी शेयर में ₹1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका ₹1 लाख ₹2.46 करोड़ हो जाता, बशर्ते निवेशक इस पैनी स्टॉक में इस पूरी अवधि के दौरान निवेशित रहता.
पिछले कुछ समय से स्टॉक में बिकवाली हावी
यह स्मॉल-कैप स्टॉक अप्रैल 2022 से बिकवाली के दबाव में है. हालांकि, बिकवाली के बावजूद इसके शेयरधारक तगड़े मुनाफे में हैं. क्योंकि इस शेयर ने पिछले एक साल में करीब 750 फीसदी का रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में इस मल्टीबैगर स्टॉक में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग ₹925 से गिरकर ₹554 के स्तर पर आ गया है, जो इस समय में 40 प्रतिशत से अधिक हो गया है.
क्या है कंपनी का कारोबार?
एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड एक भारतीय वर्टीकल इंटीग्रेटेड मल्टी-प्रोडक्ट टेक्सटाइल कंपनी है. ये कंपनी यार्न, फैब्रिक, रेडीमेड गारमेंट्स और तौलिया बनाने, प्रोसेसिंग और उनका बिजनेस करती है. यह टेरी तौलियों का प्रोडक्शन भी करती है.
(डिस्क्लेमर: यहां उपलब्ध जानकारी सिर्फ शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. hindi.news18.com किसी को भी पैसा लगाने की सलाह नहीं देता है.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Investment and return, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market
FIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 07:30 IST
Source link