Students caught cheating in law exams | लॉ की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए छात्र: कॉलेज प्रबंधन करेगा कार्रवाई; परीक्षा केंद्र अध्यक्ष बोले- रोजाना नकल के मामले सामने आ रहे हैं – Dhar News

शहर के पीजी कॉलेज में चल रही लॉ की परीक्षा में शनिवार को कई छात्र नकल करते हुए पकड़े गए हैं। निजी कॉलेजों के छात्र नकल के जरिए डिग्री हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। पीजी कॉलेज के परीक्षा केंद्र अध्यक्ष ने बताया कि यहां रोजाना नकल के मामले सामने आ रहे
.
छात्रों के पास से नकल के साधन जैसे कि मोबाइल फोन और नोट्स सहित अन्य चीज बरामद किए जा रहे हैं। कॉलेज प्रशासन ने इन छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया है। कानून की पढ़ाई करने वाले छात्रों का इस तरह का कृत्य समाज के लिए चिंताजनक है।
कानून का छात्र होने के नाते उन्हें कानून का पालन करना चाहिए। हालांकि, ये छात्र खुद ही कानून तोड़ रहे हैं। इस मामले को लेकर केंद्राध्यक्ष डॉक्टर रायकु जमरा का कहना है कि विश्वविद्यालय के नियमानुसार परीक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इस तरह के जो भी केस आते हैं। उसमें नियम के अनुसार कार्रवाई की जाती है। 23 सितंबर तक परीक्षा होना है। परीक्षा में नियमानुसार चेकिंग की जाती है। जहां भी नकल जैसी स्थिति मिलती है। उनके केस दर्ज किए जाते हैं।
Source link