जबलपुर जिले में घर के बाहर मिट्टी और रंग फेंक कर बार-बार गंदा करने से मना करने पर युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी युवक ने परिवार के सदस्यों पर भी पत्थर तथा मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी युवक की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने कुछ युवकों को अभिरक्षा में लिया है।
यह भी पढ़ें: कचरा जलाने से भड़की आग, मवेशियों को बचाने गए बुजुर्ग की मौत, भाई भी झुलसा
घमापुर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिद्ध बाबा निवासी रामगोपाल कुशवाह उम्र 40 साल शुक्रवार की दोपहर घर के बाहर सफाई कर रहा था। इस दौरान होली खेल रही युवकों की टोली आती है और मिट्टी व रंग फेंक कर घर के सामने गंदगी कर देती है। रामगोपाल उन्हें चौराहे में जाकर होली खेलने के लिए कहा, जिस पर युवक विवाद करते हुए गाली-गलौज करने लगते हैं। विरोध करने पर नितेष अहिरवार चाकू से हमला कर रामगोपाल को घायल कर देता है।
यह भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर पलटते ही आग का गोला बनी कार, चालक की सूझबूझ से बची चार बच्चों की जान
उसकी पत्नी स्वाति कुशवाह, बेटा छोटू तथा बड़ा भाई दशरथ कुशवाह बीच-बचाव करने आते हैं तो नितेश और उसके साथी अनुज बेन उर्फ पीयूष, समीर दहायत, अनिकेत चौबे, क्रिश राजपूत मिलकर उनके साथ मुक्कों एवं पत्थर से हमला कर देते हैं, जिसके कारण उन्हें चोट आती है। राम गोपाल को गंभीर रूप से घायल होने के कारण उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 103 (1), 109 (1), 115 (2), 3 (5) के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है।