स्पोर्ट्स/फिल्मी

RCB vs MI: इस बार मुंबई पर भारी पड़ा फाफ और मैक्लवेल का ‘याराना’, डीके ने भी आखिरकार दिखाया दम | IPL 2023 MI vs RCB: Faf Du Plessis and Glenn Maxwell carry Royal Challengers Bangalore inning

IPL 2023 RCB vs MI: आईपीएल 2023 के इस मुकाबले में फाफ डु प्लेसिस ने साबित किया वे कितने भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और ग्लेन मैक्सवेल के साथ उनकी जुगलबंदी क्या कमाल कर सकती है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Faf Du Plessis and Glenn Maxwell

इंडियन
प्रीमियर
लीग
(IPL
2023)
के
16वें
सीजन
के
54वें
मैच
में
मुंबई
इंडियंस
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलुरु
(MI
vs
RCB)
की
टीम
का
मुकाबला
मुंबई
के
वानखेड़े
स्टेडियम
में
हो
रहा
है
जहां
मुंबई
इंडियंस
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
की
टीम
ने
20
ओवर
में
6
विकेट
के
नुकसान
पर
199
रन
बनाए।

इस
मुकाबले
में
शुरुआत
के
6
ओवर
एमआई
और
आरसीबी
दोनों
के
नाम
रहे
जहां
जेसन
बेहरेनडॉर्फ
(Jason
Behrendorff)
ने
विराट
कोहली
और
अनुज
रावत
को
सस्ते
में
आउट
कर
दिया
लेकिन
फिर
ग्लेन
मैक्सवेल
और
फाफ
डू
प्लेसिस
(Faf
Du
Plessis
and
Glenn
Maxwell)
का
बल्ला
जमकर
बोला।


डुप्लेसिस
और
मैक्सवेल
की
‘सेंचुरी’-

देखते
ही
देखते
इन
दोनों
बल्लेबाजों
ने
अपने
शानदार
अर्धशतक
पूरे
किए।
इस
दौरान
ग्लेन
मैक्सवेल
बहुत
ही
खतरनाक
मूड
में
दिखाई
दे
रहे
थे।
मैक्सवेल
और
फाफ
के
बीच
100
रनों
की
साझेदारी
भी
हुई
जो
और
फाफ
आईपीएल
के
एक
सीजन
में
छह
बार
हाफ
सेंचुरी
पार्टनरशिप
में
साझेदार
बनने
वाले
बल्लेबाज
बन
गए।


इस
सीजन
में
फाफ-ग्लेन
की
पक्के
यारी-

इस
सीजन
में
फाफ
के
आसपास
इस
मामले
में
कोई
नहीं
ठहतरा
है।
विराट
कोहली
ने
2016
में
8
बार
शतकीय
साझेदारी
में
पार्टनरशिप
की
थी।
खास
बात
यह
है
कि
इसी
आईपीएल
सीजन
में
डुप्लेसिस
और
ग्लेन
मैक्सवेल
के
बीच
चार
बार
शतकीय
साझेदारी
हो
चुकी
है।

IPL 2023: RCB के पीछे पड़ा नंबर 3 स्लॉट का 'श्राप', पिछले सात मैचों में जो आया उसी का हुआ बुरा हालIPL
2023:
RCB
के
पीछे
पड़ा
नंबर
3
स्लॉट
का
‘श्राप’,
पिछले
सात
मैचों
में
जो
आया
उसी
का
हुआ
बुरा
हाल

बेहद
ही
आतिशी
अंदाज
दिखा
रहे
मैक्सवेल
का
विकेट
13वें
ओवर
में
गिरा
और
मुंबई
की
टीम
ने
कुछ
राहत
की
सांस
ली।
यह
विकेट
भी
जेसन
बेहरेनडॉर्फ
ने
लिया।
मैक्सवेल
ने
आउट
होने
से
पहले
33
गेंदों
पर
68
रनों
की
पारी
खेली।


पीयूष
चावला
की
दुर्लभ
विफलता-

अब
तक
मुकाबले
में
13
ओवर
हो
चुके
थे
और
पीयूष
चावला
के
लिए
पहली
बार
इस
आईपीएल
में
भूलने
लायक
मुकाबला
रहा
जहां
उन्होंने
4
ओवर
में
41
रन
देकर
कोई
विकेट
नहीं
लिया।
फाफ
डु
प्लेसिस
ने
इस
दौरान
इस
सीजन
की
छठी
फिफ्टी
पूरी
की।

फाफ
को
15वें
ओवर
में
कैमरन
ग्रीन
ने
आउट
करके
अपनी
टीम
को
कुछ
और
राहत
दी।
आरसीबी
कप्तान
ने
41
गेंदों
पर
65
रनों
की
पारी
खेली।
फिर
दो
अनुभवी
बल्लेबाजों
केदार
जाधव
और
दिनेश
कार्तिक
ने
अपना
जलवा
दिखाने
की
कोशिश
की।


कार्तिक
भी
चल
ही
गए-

अभी
तक
आईपीएल
के
इस
सीजन
में
विफल
रहने
वाले
कार्तिक
इस
बार
18
गेंदों
पर
30
रनों
की
पारी
खेलने
में
कामयाब
रहे।
हालांकि
उनको
एक
जीवनदान
भी
मिला
था।
केदार
जाधव
10
गेंदों
पर
नाबाद
12
ही
कर
पाए।
हसरंगा
ने
भी
नाबाद
12
रन
बनाए।


बॉलिंग
की
बात-

जेसन
बेहरेनडॉर्फ
ने
4
ओवर
में
36
रन
देकर
तीन
विकेट
लिए
और
वे
आज
के
बेस्ट
बॉलर
साबित
हुए।
कैमरन
ग्रीन
डे
दो
ओवर
में
15
रन
देकर
एक
विकेट
लिया।
क्रिस
जॉर्डन
ने
4
ओवर
में
48
रन
देकर
एक
विकेट
लिया
तो
वही
कुमार
कार्तिकेय
भी
ठीक-ठाक
रहे
जिन्होंने
4
ओवर
में
35
रन
देकर
एक
विकेट
लिया।
आकाश
मधवाल
नाम
के
युवा
बॉलर
ने
2
ओवर
में
23
रन
दिए।

Recommended
Video

IPL
2023:
MI
vs
RCB,
Rohit
Sharma
और
Virat
Kohli
के
बीच
होगी
Points
Table
की
जंग
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 MI vs RCB: Faf Du Plessis and Glenn Maxwell carry Royal Challengers Bangalore inning


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!