IPL 2023: रवि शास्त्री ने विराट कोहली को दी खास सलाह, बताया मैदान पर कैमरे से कैसे रहना है सतर्क | ravi shastri’s give smart advice after virat kohli sourav ganguly handshake

आरसीबी के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद विराट कोहली सौरव गांगुली के साथ हाथ मिलाने से चूक गए, जिसके बाद से अलग-अलग तरह की अटकलें लगाईं जाने लगीं। इस बीच रवि शास्त्री ने उन्हें एक अहम सलाह दी है।
Cricket
oi-Sohit Kumar

IPL
2023:
इंडियन
प्रीमियर
लीग
का
16वां
सीजन
अब
उस
रोमांचक
मोड़
पर
पहुंच
गया
है,
जहां
हर
मुकाबले
में
आपको
मनोरंजन
के
साथ
उत्साह
और
यादगार
पलों
की
ट्रिपल
डोज
मिलना
लगभग
तय
है।
आईपीएल
के
प्रति
बढ़ते
क्रेज
की
ही
देन
है
कि,
खिलाड़ियों
की
हर
गतिविधि
पर
मैच
के
बाद
भी
नजर
रखी
जाती
है,
जब
तक
कि
वो
कैमरे
की
नजरों
से
ओझल
नहीं
हो
जाते।
विराट
कोहली,
गौतम
गंभीर
और
नवीन-उल-हक
से
जुड़ी
घटना
हो
या
फिर
सौरव
गांगुली
और
विराट
के
बीच
हाथ
ना
मिलाए
जाने
का
मामला
हो
ये
सभी
इसी
की
देन
है,
क्योंकि
ये
दोनों
मैच
के
बाद
के
मामले
हैं।
इस
बीच
मैदान
पर
विराट
कोहली
के
व्यवहार
को
लेकर
टीम
इंडिया
के
पूर्व
हेड
कोच
रवि
शास्त्री
ने
उन्हें
एक
अहम
सलाह
दी
है।
जब
भारत
के
पूर्व
कोच
रवि
शास्त्री
से
यह
बात
पूछी
गई
कि
खेल
खत्म
होने
के
बाद
भी
कैमरा
क्रिकेटरों
को
कितना
अटेंशन
देता
है,
तो
शास्त्री
ने
इसका
करारा
जवाब
दिया।
उन्होंने
कहा
कि,
पिछले
हफ्ते
हुई
घटनाओं
के
बाद,
कोई
कोहली
को
पसंद
कर
रहा
है,
तो
कोई
धोनी
को
पसंद
कर
रहा
है,
लेकिन
धोनी
जानते
हैं
कि
वो
प्रो
हैं
और
उन्हें
पता
है
कि
उन
पर
कैमरा
रहता
है।
ऐसे
होना
भी
चाहिए,
क्योंकि
आप
इसके
हकदार
भी
हैं
और
आपने
इस
खेल
में
काफी
योगदान
भी
दिया
है।
आपके
ऊपर
हमेशा
कैमरा
रहेगा,
जैसा
सचिन
तेंदुलकर
पर
रहता
था।’
उन्होंने
कहा
कि,
याद
रखें
कि
खेल
खत्म
हो
जाने
के
बाद
भी
कैमरा
आप
पर
ही
रहता
है,
और
तब
तक
रहता
है,
जब
आप
ड्रेसिंग
रूम
के
अंदर
नहीं
चले
जाते,
क्योंकि
वहां
कैमरा
नहीं
जा
सकता।
इसलिए
सावधान
रहने
की
जरूरत
है।
इसके
साथ
ही
उन्होंने
एक
तरीका
ये
भी
बताया
कि
यदि
आप
स्मार्ट
हैं,
तो
आप
उस
कैमरे
का
उपयोग
करके
बहुत
सारे
पॉइंट
कमा
सकते
हैं।’
उसी
इंटरव्यू
में
शास्त्री
ने
आईपीएल
2023
में
कोहली
के
स्ट्राइक-रेट
के
बारे
में
भी
बात
की।
मालूम
हो
कि
विराट
कोहली
और
गौतम
गंभीर
के
बीच
हुई
तीखी
नोकझोंक
के
बाद
सोशल
मीडिया
पर
वीडियो
की
बाढ़
आ
गई।
जहां
फैंस
अपने-अपने
क्रिकेटर
के
समर्थन
में
नजर
आ
रहे
थे।
हालांकि,
आईपीएल
के
नियमों
का
उल्लंघन
करने
के
लिए
दोनों
खिलाड़ियों
पर
भारी
भरकम
जुर्माना
भी
लगा
था।
Recommended
Video

IPL
2023:
Delhi
की
जीत
के
बाद
Ganguly
से
Virat
Kohli
ने
मिलाया
हाथ,
वीडियो
वायरल
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
ravi shastri’s give smart advice after virat kohli sourav ganguly handshake
Source link