देश/विदेश

PM Narendra Modi: वादा निभाने कल राजस्थान आएंगे प्रधानमंत्री, पढ़ें क्या है मेवाड़ के राजनीतिक समीकरण

हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री मोदी की मेवाड़ यात्रा
मोदी राजस्थान को कई सौगातें देंगे
उदयपुर, राजसमंद और सिरोही में है विधानसभा की 15 सीटें

जयपुर. पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर से 10 मई को राजस्थान की यात्रा (Rajasthan Visit) पर आ रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी बीजेपी की ओर से आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे. राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मोदी की इस यात्रा को बेहद अहम माना जा रहा है. इस यात्रा के जरिए पीएम मोदी मेवाड़ क्षेत्र को साधने की कोशिश करेंगे. राजस्थान में कहा जाता है कि सत्ता का रास्ता मेवाड़ से होकर ही गुजरता है. लिहाजा विधानसभा चुनाव से करीब सात माह पहले मोदी अपनी इस यात्रा के जरिए मेवाड़ के उदयपुर, राजसमंद और सिरोही की विधानसभा सीटों का साधने का प्रयास करेंगे. इस इलाके में बीजेपी मजबूत स्थिति में है.

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले साल सितंबर में सिरोही जिले के आबूरोड आए थे. लेकिन उस दौरान समय की बाध्यता के चलते उनका भाषण नहीं हो पाया था. तब पीएम मोदी ने यहां के वाशिंदों से वादा किया था कि वे दुबारा यहां आएंगे. अब एक बार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फिर से आबू आ रहे है. लेकिन अब इसके राजनैतिक मायने निकाले जा रहे हैं. पीएम की जनसभा से लोगों को जोड़ने के लिए डेढ़ लाख जनता को संबोधित करने का लक्ष्य रखा गया है. पीएम मोदी राजस्थान को करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगातें भी देंगे.

उदयपुर, सिरोही और राजसमंद में हैं कुल 15 सीटें
इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता ग्रामीण, आदिवासी और शहरी क्षेत्र में जाकर लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं. पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान जिन तीन जिलों को टच करेंगे उनमें बीजेपी मजबूत स्थिति में. इन तीन जिलों में विधानसभा की कुल 15 सीटें हैं. इनमें बीजेपी के पास 10 सीटें हैं. हालांकि अभी उदयपुर की सीट गुलाबचन्द कटारिया को असम का राज्यपाल बनाए जाने के कारण रिक्त चल रही है.

आपके शहर से (जयपुर)

राजसमंद में बीजेपी-कांग्रेस के पास है 2-2 सीटें
राजसमंद जिले में चार विधानसभा की सीटें हैं. इनमें से दो कांग्रेस के पास है तो दो बीजेपी के कब्जे में है. भीम विधानसभा क्षेत्र से सुदर्शन सिंह रावत कांग्रेस से विधायक हैं. वहीं कुम्भलगढ़ से बीजेपी के सुरेन्‍द्र सिंह राठौड़ विधायक हैं. नाथद्वारा से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी कांग्रेस विधायक हैं. राजसमन्द से दीप्ति किरण माहेश्‍वरी बीजेपी विधायक हैं.

राजस्थान का संग्राम: पायलट ने खुद को बताया पाक साफ, दिए भविष्य के नए संकेत, जुदा हो सकती है राहें 

सिरोही की तीन में से दो सीटें बीजेपी के पास है
सिरोही विधानसभा में तीन सीटें है. इनमें दो बीजेपी के पास है तो एक पर निर्दलीयी काबिज है. पिण्डवाड़ा-आबू से बीजेपी के समाराम गरासिया और रेवदर से जगसी राम विधायक हैं. लेकिन सिरोही से संयम लोढ़ा निर्दलीय विधायक हैं. लोढ़ा गहलोत समर्थक हैं. वे वर्तमान में सीएम के सलाहकार के पद पर नियुक्त हैं.

PM Modi Rajasthan Visit: कल आएंगे प्रधानमंत्री, 5500 करोड़ रुपये की इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

उदयपुर में छह सीटों पर है बीजेपी का कब्जा
उदयपुर जिले की बात की जाए तो यहां पर आठ विधानसभा सीटें हैं. इनमें से छह पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस काबिज है. गोगुन्दा से प्रतापलाल भील (गमेती), झाड़ोल (अजजा) से बाबूलाल, मावली से धर्मनारायण जोशी, सलूम्बर (अजजा) से अमृतलाल मीणा और उदयपुर ग्रामीण (अजजा) से फूल सिंह मीणा बीजेपी के विधायक हैं. वहीं खैरवाड़ा खैरवाड़ा (अजजा) से दयाराम परमार और वल्लभनगर से प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत कांग्रेस से विधायक हैं.

Tags: Jaipur news, Pm narendra modi, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Sirohi news, Udaipur news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!