देश/विदेश

राजस्थान का संग्राम: पायलट ने खुद को बताया पाक साफ, दिए भविष्य के नए संकेत, जुदा हो सकती है राहें

हाइलाइट्स

सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत
राजस्थान कांग्रेस में मचा है जबर घमासान
पायलट ने कहा कि गहलोत के आरोप बेबुनियाद

जयपुर. सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत (Sachin Pilot vs Ashok Gehlot) के बीच एक बार फिर शुरू हुआ सियासी संग्राम का सफर पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर से पूर्वी राजस्थान के धौलपुर होता हुआ राजधानी जयपुर पहुंच गया है. सचिन पायलट ने मंगलवार को सीएम गहलोत के आरोपों का जवाब देते हुए खुद को पाक साफ बताया. इसके साथ ही पायलट ने पदयात्रा निकालने का ऐलान कर भविष्य के नए संकेत भी दे दिए हैं. पायलट ने विधायकों के करोड़ों रुपये लेने के गहलोत के आरोपों को बेबुनियाद बताया.

राजधानी जयपुर में अपने आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पायलट ने अपने साथ सरकार से बगावत करने वाले विधायकों को भी पाक साफ करार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पायलट बोले जो विधायक मेरे साथ दिल्ली गये थे वो बरसों से राजनीतिक और सामाजिक जीवन में सक्रिय हैं. उन पर करोड़ों रुपये लेने के आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. इसके साथ ही पायलट ने दो दिन पहले गहलोत की ओर से वसुंधरा राजे को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं.

पायलट बोले पदयात्रा किसी नेता या सरकार के खिलाफ नहीं
वसुंधरा सरकार के कथित भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की मांग पर पायलट ने पिछले महीने की 11 अप्रेल को शहीद स्मारक पर धरना दिया था. सरकार से घोटालों की जांच की मांग की थी. अब पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ आरपीएससी अजमेर से जयपुर तक की पदयात्रा निकालेंगे. यह यात्रा 11 मई को शुरू होगी. पायलट अपने समर्थकों के साथ पांच दिन पैदल चलेंगे. पायलट बोले नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है. इसलिए यात्रा निकाल रहा हूं. ये यात्रा सिर्फ भ्रष्टाचार के खिलाफ है. किसी नेता या सरकार के खिलाफ नहीं.

आपके शहर से (जयपुर)

वसुंधरा खेमा भी हमलावर हो गया है
सीएम गहलोत की ओर से अपनी सरकार को बचाने के लिए वसुंधरा राजे की सराहना और पायलट द्वारा गहलोत की नेता वसुंधरा राजे को बताये जाने से वसुंधरा खेमा भी हमलावर हो गया. पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल बोले सीएम को आशंका है कि वसुंधरा राजे अगर बीजेपी का चेहरा बनकर आ गई तो उनकी सरकार सत्ता में नहीं आएगी. वहीं पायलट को लगता है कि वसुंधरा राजे आ गई तो उनका कोई भविष्य नहीं रह जायेगा. इसलिए वो गहलोत की आड़ में वसुंधरा राजे पर निशाना साध रहे हैं. दोनों नेताओं की ऐसी राजनीति प्रदेश में नहीं चल पायेगी. वहीं पायलट के बयान पर कांग्रेस विधायकों ने जयपुर में चुप्पी साध रखी है.

सोनिया गांधी नहीं, वसुंधरा हैं CM की नेता…सचिन पायलट का गहलोत पर पलटवार, अजमेर से पदयात्रा का भी ऐलान

पायलट जल्द नई पार्टी बना सकते हैं
बहरहाल सूबे की सियासत में रोजाना आ रहे उतार चढ़ाव से साफ है कि पायलट जल्द नई पार्टी बना सकते हैं. उनकी राहें कांग्रेस से जुदा होने के संकेत देने लगी हैं. वहीं गहलोत के हमलावर रूख से पायलट के साथ वसुंधरा कैम्प में भी हलचल तेज है. कल तक जिनकी भीतरखाने दोस्ती के चर्चे थे अब उनकी प्रतिद्वंद्वता जगजाहिर है. जो नजदीक होकर भी पराये बने थे. उन्हें नई ठौर और नये ठिकाने की तलाश है.

Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Jaipur news, Rajasthan Congress, Rajasthan news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!