देश/विदेश

बिहार के इस जिले का है आधार कार्ड तो मल्टीनेशनल कंपनी में मिल सकता है रोजगार! 10वीं से बीटेक पास युवाओं के लिए मौका

हाइलाइट्स

मशहूर कंपनी क्वेस क्रॉप 20 मई को बेतिया के मेहंदियाबाड़ी में लगा रही रोजगार मेला.
संत माइकल परिसर में लग रहे जॉब फेयर में 10वीं से बीटेक के छात्र छात्राओं को जॉब.
आवदेन करने की अंतिम तिथि 16 मई, 20 मई को सुबह 9:30 से साक्षात्कार शुरू होगा.

बेतिया. अगर आपके पास पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र का आधार कार्ड है तो आपको मिल सकता है मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने का मौका.10वीं से लेकर बीटेक पास युवाओं को रोजगार का अवसर मिल रहा है. जिनका चयन हो जाएगा उनके पास 15 हजार से 35 हजार महीने तक करने का मौका होगा.

दरअसल, सांसद रोजगार मित्र योजना के तहत जॉब देने वाली मशहूर कंपनी क्वेस क्रॉप 20 मई को बेतिया के मेहंदियाबाड़ी स्थित संत माइकल स्कूल परिसर में रोजगार मेला लगा रही है. इसमें साक्षात्कार के आधार पर 10वीं से लेकर बीटेक करने वाले छात्र छात्राओं को चयनित कर अच्छे कंपनी में रोजगार देगी. इसके लिए आवदेन करने की अंतिम तिथि 16 मई है और 20 मई को सुबह 9:30 से साक्षात्कार शुरू होगा.

इस बाबत जानकारी देते हुए पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि बिहार में पहली बार क्वेस क्रॉप कंपनी खुद युवाओं को रोजगार देने के लिए आ रही है. छात्र-छात्राओं का चयन कर बिहार के बाहर कंपनियों में रोजगार मुहैया कराएगी. सांसद ने बताया कि उम्मीदवार बेतिया और रक्सौल स्थित उनके संसदीय कार्यालय के अलावा अपने स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष के यहां भी आवेदन जमा कर सकते हैं.

आपके शहर से (पटना)

उन्होंने बताया कि क्वेस क्रॉप कंपनी ने अबतक विभिन्न कंपनियों में 5 लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया करा चुकी है, लिहाजा कंपनी का खुद बेतिया आकर युवाओं को रोजगार देना इलाके के लिए बड़ी बात है और इस क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर भी.

Tags: Bihar News, Champaran news, Job news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!