स्पोर्ट्स/फिल्मी

मिशेल मार्श ने बताया IND vs AUS के बीच होगा ODI World Cup फाइनल मैच, 65 रनों पर ढेर होगी हारने वाली टीम | ODI World Cup 2023: Mitchell Marsh predicts India and Australia will play final, who will going to win

मिशेल मार्श ने इस साल के अंत में भारत में होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है जिसके अनुसार ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें फाइनल में पहुंचने जा रही हैं। आइए देखते हैं मार्श ने किसको विजेता बताया है।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
Mitchell Marsh

ऑस्ट्रेलिया
के
ऑलराउंडर
मिशन
मार्श
(Mitchell
Marsh)
ने
इस
साल
के
अंत
में
भारत
में
होने
वाले
वनडे
वर्ल्ड
कप
2023
(ODI
World
Cup
2023)
को
लेकर
बड़ी
भविष्यवाणी
की
है।
यह
खिलाड़ी
इस
समय
आईपीएल
2023
(IPL
2023)
में
दिल्ली
कैपिटल्स
(Delhi
Capitals)
टीम
का
हिस्सा
है
जहां
1-2
मैचों
में
उन्होंने
जोरदार
प्रदर्शन
किया
है
लेकिन
अधिकतर
मैचों
में
उनका
प्रदर्शन
फिलहाल
टीम
के
किसी
काम
नहीं
आया
है।

मार्श
ने
कहा
है
कि
भारत
और
ऑस्ट्रेलिया
(India
vs
Australia)
की
टीमें
फाइनल
में
पहुंचेंगी।
खास
बात
यह
है
मिशन
मार्श
ने
भारत
के
385
रनों
से
हारने
की
भविष्यवाणी
की
है।
मार्श
का
मानना
है
फाइनल
में
कंगारू
टीम
इतना
बड़ा
स्कोर
बनाएगी
कि
भारत
को
बहुत
बड़े
अंतर
से
हरा
देगी।

भले
ही
ये
भविष्यवाणी
थोड़ी
अजीब
लगे
लेकिन
आप
विश्वकप
का
इतिहास
उठाकर
देखेंगे
तो
पता
चलेगा
ऑस्ट्रेलिया
इस
आईसीसी
फ्लैगशिप
इवेंट
में
कितनी
बड़ी
ताकत
है
जिन्होंने
अभी
तक
5
बार
वर्ल्ड
कप
जीता
है।
31
साल
के
मार्श
कहते
हैं
कि
ऑस्ट्रेलिया
की
टीम
पहली
पारी
खेलते
हुए
450
रन
के
स्कोर
को
बनाएगी
और
उसके
बाद
भारत
को
65
रनों
पर
ही
ढेर
कर
देगी।

मार्श
ने
ये
सब
बातें
दिल्ली
कैपिटल्स
के
पॉडकास्ट
पर
बताई।
उन्होंने
कहा
कि,
ऑस्ट्रेलिया
2
विकेट
के
नुकसान
पर
450
रन
बनाएगी
और
भारत
को
65
रनों
पर
ढेर
कर
देगी।

MI vs RCB Fantasy Cricket Tips: ऐसी हो सकती है आज के मैच की फैंटेसी टीम, जानिए कौन हैं टॉप-11 खिलाड़ीMI
vs
RCB
Fantasy
Cricket
Tips:
ऐसी
हो
सकती
है
आज
के
मैच
की
फैंटेसी
टीम,
जानिए
कौन
हैं
टॉप-11
खिलाड़ी

इससे
पहले
ऑस्ट्रेलिया
ने
भारत
को
वाकई
में
वर्ल्ड
कप
फाइनल
में
जोहांसबर्ग
के
वांडरर्स
स्टेडियम
में
हराया
हुआ
है।
कंगारू
टीम
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
2
विकेट
के
नुकसान
पर
359
रन
बनाए
थे।
तब
रिकी
पोंटिंग
ने
121
गेंदों
पर
140
रन
बनाते
हुए
सभी
गेंदबाजों
की
धुनाई
की
थी
जिसमें
8
छक्के
लगाए
थे।

डेमियन
मार्टिन
ने
भी
84
गेंदों
पर
88
रनों
की
पारी
खेली
थी।
भारतीय
पारी
39.2
ओवर
में
234
रनों
पर
ढेर
हो
गई
थी।
भारत
की
ओर
से
सिर्फ
वीरेंद्र
सहवाग
ही
बल्लेबाजी
कर
पाए
थे
जिन्होंने
10
चौके
और
तीन
छक्के
जड़ते
हुए
81
गेंदों
पर
82
रनों
की
पारी
खेली
थी।
जबकि
ग्लेन
मैकग्रा
ने
3
विकेट
चटकाए
थे।

Recommended
Video

IPL
2023:
Nitish
Rana
ने
खेली
जिम्मेदारी
वाली
पारी,
Kolkata
की
जीत
में
अहम
योगदान
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

ODI World Cup 2023: Mitchell Marsh predicts India and Australia will play final, who will going to win


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!