अजब गजब

KKR vs PBKS last over full story Rinku Singh last bowl shot boundary Arshdeep Singh | KKR को चाहिए थे सिर्फ 6 रन, फिर भी आखिरी गेंद तक खिंचा मुकाबला! 20वें ओवर में कैसे हीरो बने रिंकू?

Image Source : PTI
Rinku Singh

KKR vs PBKS: आईपीएल 2023 के 53वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से मात दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 179 रन बनाए थे। जवाब में केकेआर की टीम ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर ली। बता दें कि आखिरी गेंद पर केकेआर को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे, तभी रिंकू सिंह ने चौका मारकर अपनी टीम को जीत दिला दी। अब रिंकू को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन वायरल हो रहे हैँ।

आखिरी ओवर में हुआ क्या?

180 रन का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम को आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रनों की जरूरत थी। गेंद अर्शदीप सिंह के हाथ में थी। स्ट्राइक पर आंद्रे रसल थे। अर्शदीप ने पहली गेंद बाउंसर फेंककर डॉट की। अब केकेआर को 5 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे। अगली गेंद पर रसेल ने एक रन लिया और स्ट्राइक रिंकू के पास पहुंच गई। यहां से रिंकू भी एक सिंगल ले पाए। अब केकेआर को तीन गेंदों पर 4 रनों की जरूरत थी। फिर रसेल ने एक तेज शॉट खेला और दोनों बल्लेबाज 2 रन लेने में कामयाब रहे।

यहां से केकेआर को दो गेंदों पर दो रन ही चाहिए थे। लेकिन अर्शदीप ने एक शानदार यॉर्कर फेंकी। इस यॉर्कर का रसल के पास कोई जवाब नहीं था। रसल से ये गेंद डॉट निकली। लेकिन दोनों बल्लेबाज एक बाय का रन चुराने के लिए दौ़ड़ पड़े। हालांकि इस कोशिश में रसेल रन आउट हो गए। अब आखिरी गेंद पर केकेआर को 2 रनों की जरूरत थी। फिर रिंकू ने शानदार चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। उनके इस करिश्मे के लिए सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं।

पंजाब ने बनाए 179 रन

पंजाब की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 179 रन लगाए। इस मैच में पंजाब के लिए ओपनिंग करने उतरे प्रभसिमरन सिंह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं कप्तान शिखर धवन ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं भानुका राजपक्षे अपना खाता तक नहीं खोल पाए। इसके अलावा लियाम लिविंगस्टोन 15, जितेश शर्मा 21 और ऋषी धवन 17 रन बनाने में कामयाब रहे। आखिर में शाहरुख खान के बल्ले से 21 और हरप्रीत बरार ने 17 रन बनाए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!