Aaj Ka IPL Match: KKR की जीत के हीरो फिर बने रिंकू सिंह, आखिरी गेंद पर चौका जड़ टीम को दिलाई जीत | ipl 2023 KKR vs PBKS Kolkata Knight Riders won by 5 wkts against Punjab Kings

Kolkata Knight Riders vs Punjab Kings, Shikhar dhawan : केकेआर के खिलाफ शिखर धवन की पंजाब किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका लगाकर केकेआर को जीत दिला दी।
Cricket
oi-Amit Kumar

KKR
vs
PBKS,
53rd
Match,
Indian
Premier
League
2023:
कोलकाता
के
ईडन
गार्डन
में
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
ने
पंजाब
किंग्स
को
5
विकेट
से
हरा
दिया
है।
180
रनों
का
पीछा
करने
उतरी
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
ने
पांच
विकेट
खोकर
आखिरी
गेंद
पर
हासिल
कर
लिया।
रिंकू
सिंह
ने
चौका
लगाकर
टीम
को
जीत
दिला
दी।
इस
जीत
के
साथ
ही
प्वाइंट्स
टेबल
में
भी
केकेआर
ने
लंबी
छलांग
लगा
ली
है।
रिंकू-रसेल
ने
मचाया
धमाल:
केकेआर
के
लिए
अंत
के
ओवरों
में
महज
24
गेंदों
में
अर्धशतकीय
साझेदारी
कर
आंद्रे
रसेल
और
रिंकू
सिंह
ने
केकेआर
को
एक
जबरदस्त
जीत
दिला
दी।
पंजाब
के
गेंदबाज
एक
बार
फिर
अंत
के
ओवरों
में
काफी
महंदे
साबित
हुए।
पंजाब
के
लिए
अब
यहां
से
आने
वाले
मुकाबलों
में
जीत
हासिल
करना
बेहद
जरूरी
हो
गया
है।
केकेआर
की
ठोस
शुरुआत:
जेसन
रॉय
और
रहमनुल्ला
गुरबाज
ने
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
को
एक
सधी
हुई
शुरुआत
दिलाई।
दोनों
ही
बल्लेबाज
ने
पहले
विकेट
के
लिए
पांच
ओवर
में
39
रन
बनाए।
रहमनुल्लाह
गुरबाज
12
गेंद
में
15
रन
बनाकर
नाथन
एलिस
की
गेंद
पर
एलबीडब्ल्यू
हो
गए।
इसके
बाद
जेसन
रॉय
ने
पारी
को
संभालने
का
काम
किया।
कप्तान
नीतीश
राणा
ने
जड़ा
अर्धशतक:
नंबर
तीन
पर
बल्लेबाजी
करने
आए
केकेआर
के
कप्तान
नीतीश
राणा
ने
अर्धशतक
जड़ने
का
काम
किया।
नीतीश
राणा
ने
37
गेंदों
में
अपने
पचास
रन
पूरे
किए।
नीतीश
राणा
ने
अपनी
पारी
में
छह
चौके
और
एक
छक्का
लगाया।
लेकिन
अर्धशतक
लगाने
के
तुरंत
बाद
वह
राहुल
चाहर
की
गेंद
पर
लियाम
लिविंगस्टोन
को
कैच
थमा
बैठे।
जेसन
रॉय
की
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी:
केकेआर
के
लिए
शुरुआती
ओवरों
में
जेसन
रॉय
ने
धमाकेदार
बल्लेबाजी
की।
जेसन
रॉय
ने
महज
24
गेंदों
में
8
चौके
की
मदद
से
38
रन
बनाए।
हरप्रीत
बराड़
ने
जेसन
रॉय
को
शाहरुख
खान
के
हाथों
कैच
आउट
कराया।
पंजाब
किंग्स
ने
जेसन
रॉय
का
विकेट
लेकर
मैच
में
वापसी
की।
पंजाब
ने
बनाए
थे
179
रन:
टॉस
जीतकर
पंजाब
किंग्स
ने
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
179
रन
बनाए
थे।
पंजाब
के
लिए
सबसे
ज्यादा
57
रन
कप्तान
शिखर
धवन
ने
बनाने
का
काम
किया।
शिखर
धवन
का
यह
इस
आईपीएल
सीजन
में
तीसरा
अर्धशतक
रहा।
पंजाब
के
लिए
अंत
के
ओवरों
में
शाहरुख
खान
ने
भी
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
करने
का
काम
किया।
IPL
2023:
नरेंद्र
मोदी
स्टेडियम
में
खूब
चलता
है
शुभमन
गिल
का
बल्ला,
रिकॉर्ड
जान
गेंदबाज
परेशान
कोलकाता
नाइट
राइडर्स:
रहमानुल्लाह
गुरबाज़
(विकेटकीपर),
जेसन
रॉय,
वेंकटेश
अय्यर,
नितीश
राणा
(कप्तान),
आंद्रे
रसेल,
रिंकू
सिंह,
सुनील
नरेन,
शार्दुल
ठाकुर,
वैभव
अरोड़ा,
हर्षित
राणा,
वरुण
चक्रवर्ती.
इम्पैक्ट
प्लेयर:
सुयश
शर्मा।
पंजाब
किंग्स:
प्रभसिमरन
सिंह,
शिखर
धवन
(कप्तान),
भानुका
राजपक्षे,
लियाम
लिविंगस्टोन,
जितेश
शर्मा
(विकेटकीपर),
सैम
कर्रन,
शाहरुख
खान,
हरप्रीत
बराड़,
ऋषि
धवन,
राहुल
चाहर,
अर्शदीप
सिंह.इम्पैक्ट
प्लेयर:
नाथन
एलिस।
Recommended
Video

IPL
2023:
Shikhar
Dhawan
ने
लगाया
IPL
में
अपना
50वां
अर्धशतक,
बनाए
कई
रिकॉर्ड
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
ipl 2023 KKR vs PBKS Kolkata Knight Riders won by 5 wkts against Punjab Kings
Source link