वैक्सीन सेंटर पर पानी भरा, भारी भीड़ होने के बावजूद भी स्वास्थ्य कर्मियों ने धैर्य पूर्वक लोगों को वैक्सीन लगाई
छतरपुर। शहर छतरपुर में वैक्सीन नंबर वन स्कूल में लगाई जा रही है। जहां पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया जा रहा है और न ही मास्क का प्रयोग हो रहा है। भारी भीड़ होने के कारण एवं वर्षा होने से वैक्सीन सेंटर के बाहर पानी भर जाने के कारण वृद्ध लोगों को वैक्सीन लगाने में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा। उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा लोगों को सुविधाजनक वैक्सीन लगाई जा रही थी। लेकिन वैक्सीन सेंटर पर भीड़ अधिक होने के कारण व्यवस्थाएं चरमरा रही थीं। मौके पर पुलिस बल मौजूद था। वैक्सीन सेंटर से मिली जानकारी ेक अनुसार नंबर वन स्कूल में बने दो सेंटरों पर लगभग एक हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज लगाए जा रहे हैं। लोगों में वैक्सीन के प्रति काफी उत्सुकता देखी गई है। ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी नंबर वन स्कूल में वैक्सीन लगाने के लिए आ रहे हैं। नंबर वन में वैक्सीन प्रभारी सत्यम तिवारी ने बताया कि सुबह से ही वैक्सीन लगाने वालों की लाइन लग जाती है और हमारा स्वास्थ्य विभाग का अमला सुबह से ही देर शाम तक वैक्सीन के डोज लगाता है जिनमें वृद्ध लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सुविधा दी जाती है।