इंडियन आर्मी की टुकड़ी ‘खान क्वेस्ट’ में शामिल होने मंगोलिया रवाना, क्या करना होगा वहां, जानें

नई दिल्ली: भारतीय सेना का एक दल मंगोलिया के लिए रवाना हो गया है. सेना की यह टुकड़ी ‘खान क्वेस्ट’ में भाग लेने के लिए गई है और 27 जुलाई से 9 अगस्त तक वह वहां ही रहेगी. दरअसल यह एक बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास है जिसमें दुनिया भर के सशस्त्र बल शामिल होंगे. वे शांति स्थापना के लिए अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक साथ आएंगे.
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि एक महिला अधिकारी और दो महिला सैनिकों सहित 40 कर्मियों वाली भारतीय सेना की टुकड़ी बुधवार को उलानबटार के लिए रवाना हो चुकी है. भारतीय पक्ष की प्रतिनिधित्व मुख्य रूप से मद्रास रेजिमेंट की एक बटालियन कर रही है. इसमें सैनिकों के साथ-साथ अन्य सैन्य सेवाओं के कर्मियों को भी शामिल किया गया है. यह पूरा अभ्यास मंगोलिया के उलानबटार में आयोजित होगा.
पिछली बार 19 जून से 2 जुलाई, 2023 हुआ था खान क्वेस्ट
बयान में कहा गया है, खान क्वेस्ट पिछली बार 19 जून से 2 जुलाई, 2023 तक मंगोलिया में हुई थी. मंत्रालय ने कहा कि यह अभ्यास पहली बार 2003 में अमेरिका और मंगोलियाई सशस्त्र बलों के बीच एक द्विपक्षीय कार्यक्रम के रूप में शुरू हुआ था. इसके बाद, 2006 से अभ्यास एक बहुराष्ट्रीय शांति स्थापना अभ्यास में बदल गया और इस साल इसका 21वां संस्करण है.
‘खान क्वेस्ट’ का उद्देश्य कई देशों के साथ मिलकर भारतीय सशस्त्र बलों को शांति स्थापना मिशनों के लिए तैयार करना है, जिससे संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत शांति समर्थन अभियानों की तैयारी बनी रहे. ‘खान क्वेस्ट’ अभ्यास में भाग लेने वाले देशों को संयुक्त अभियान ऑपरेट करने के लिए रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं में अपने बेहतरीन अभ्यासों को साझा करने का अवसर मिलेगा.
Tags: Indian army, Indian Army latest news
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 18:06 IST
Source link