राष्ट्रीय युवा दिवस:दो हजार बच्चों ने किया सामूहिक सूर्य नमस्कार, कलेक्टर, एसपी समेत जनप्रतिनिधि हुए शामिल – National Youth Day Two Thousand Children Performed Collective Surya Namaskar In Chhatarpur

दो हजार बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को शहर के उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्र. 1 में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 2000 से अधिक स्कूली बच्चों, ने भाग लिया। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के पूर्व राष्ट्रगीत वंदेमातरम और मध्यप्रदेश गान हुआ। इसके बाद सूर्य नमस्कार की आवश्यकता और उसके लाभ बताये गये। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रेडियो लाईव के माध्यम से जुड़े, इस दौरान छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर, SP सचिन शर्मा, जिला पंचायत CEO तपस्या सिंह, SDM विनय द्विवेदी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित जनप्रतिनिधि और भाजपा नेता उपस्थित रहे।
जनप्रतिनिधि ने नहीं किया सूर्य नमस्कार
सामूहिक सूर्य नमस्कार में जहां जिले के बच्चे महिला पुरुष सहित समस्त अधिकारी सूर्य नमस्कार में शामिल हुए तो, वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधि और छतरपुर नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया मंचासीन रहीं। उन्होंने सूर्य नमस्कार नहीं किया। हालांकि इसकी वजह क्या है उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया।