मध्यप्रदेश
Two accused who fled after looting in Sagar arrested | सागर में लूट कर भागे दो आरोपी गिरफ्तार: राह चलते युवक से मारपीट कर मोबाइल छीनकर भागे, लोकेशन ट्रेस कर धरदबोचा

सागर27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में लूट के आरोपी।
सागर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में राह चलते युवक को रोककर बाइक सवार बदमाशों ने मारपीट की और मोबाइल लूट कर भाग गए। वारदात के बाद फरियादी धर्मेन्द्र पिता हरिराम रैकवार उम्र 20 साल निवासी पीएचई आफिस के पास तहसीली ने थाने पहुंचकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह रात करीब 8 बजे अपने काम से घर वापस आ रहा था। तभी आर्मी बैरियर के पास बाइक सवार दो बदमाश आए और उन्होंने रोक लिया। वे बाइक से उतरे और थप्पड़ मारने लगे। जेब में रखा मोबाइल छीना और भाग गए।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और आरोपियों की
Source link