The Kerala Story:नरोत्तम ने नाथ-दिग्गी के लिए बुक कराएं टिकट, बोले- जाकिर को शांति दूत बताने वाले जरूर देखें – The Kerala Story: Narottam Booked Tickets For Nath-diggy, Said – Must See Those Who Call Zakir As Peace Ambass

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में “द केरला स्टोरी” पर सियासत जारी है। कांग्रेस के फिल्म के विरोध पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के लिए भारत टॉकीज में फिल्म के दो टिकट बुक कराएं हैं। मिश्रा ने कहा कि जाकिर नाइक को शांति दूत बताने वालों को फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
सोमवार को नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने दो टिकट लिए है। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को भेज रहा है। शायद फिल्म देखकर उनका दृष्टिकोण बदलें। क्योंकि यह फिल्म जाकिर नाइक को शांति दूत कहने वालों को जरूर देखना चाहिए। मिश्रा ने कहा यह फिल्म बाटला हाउस पर आंसू बहाने वालों, ओसामा को ओसामा जी कहने वालों और खरगोन के दंगे और उसके बाद की कार्रवाई से दुखी होने वालों को जरूर देखनी चाहिए। बता दें प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि लवजिहाद, धर्मांतरण और आंतकवाद के षड्यंत्र को उजागर करती है। जो बेटियां लवजिहाद के जाल में उलझ जाती है, उनकी कैसे बर्बादी होती है। यह फिल्म बताती हैं। यह फिल्म हमें जागरूक करती है। इस फिल्म को सभी को देखना चाहिए।
मणिपुर में प्रदेश के 20 लोग फंसे
जनजातिय दर्जें की मांग को लेकर मणिपुर में मैतई समुदाय और नागा एवं कुकी जनजाति के बीच भड़की हिंसा के चलते प्रदेश के 20 लोग फंस गए हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 12 के नंबर मिल गए हैं। कुछ बच्चों ने मणिपुर से प्रदेश लौटने की स्वीकृति दी है। कुछ का कहना है कि वह सुरक्षित है। मिश्रा ने कहा कि मणिपुर से आने की स्वीकृति देने वाले बच्चों को पहले कोलकाता लाया जाएगा। इसके बाद रूटीन फ्लाइट से मध्य प्रदेश लाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मणिपुर के सीएम से बात की है। जल्द ही मणिपुर में फंसे बच्चों की सुरक्षित वापसी होगी।
वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया
पूर्व सीएम कमलनाथ के प्रदेश में भ्रष्टाचार की सुनामी आने के बयान पर गृहमंत्री ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में वल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बना था। इसलिए उनको आज भी वही दिखाई दे रहा है।
नारी सम्मान योजना पर कंसा तंज
छिंदवाड़ा में हार से बाल बाल बचे थे। मिश्रा ने नारी सम्मान योजना पर कहा कि छिंदवाड़ा तक ही फॉर्म भर कर रह जाएंगे। लाडली बहना योजना एक्चुअल हैं, जबकि नारी सम्मान यह योजना वर्चुअल रहने वाली है। पहले किसानों के साथ छल किया और अब बहनों के साथ छल करने वाले हैं।
कांग्रेस पर साधा निशाना
गृहमंत्री ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि जब मैंने खड़ाऊ कहां तो लोगों ने आपत्ति की। कल मैंने देखा कि मंच पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे हाथ जोड़कर खड़े थे और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी बैठे थे। शायद जो मैंने कहा था आपको ठीक लगेगा।
भगवान हनुमान सबके हैं, किसी एक के नहीं
कांग्रेस विधायक के हनुमान जी को आदिवासी बताने पर मिश्रा ने कहा कि भगवान हनुमान सबके है। किसी एक के नहीं हैं। वहीं, मिश्रा ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के मध्य प्रदेश आने पर कहा कि इसका मतलब यह है कि कांग्रेस के लोग युवाओं को नहीं जोड़ पाए, अब क्या बाहर से आकर कन्हैया कुमार युवाओं को जोड़ पाएंगे।
Source link