Karnataka Assembly Election 2023: कोलार पर टिकी सबकी निगाहें, कांग्रेस ने विवादों में रहे मंजुनाथ पर खेला बड़ा दांव, JDS ने नया चेहरा उतारा

हाइलाइट्स
कोलार में 2018 में ‘मोदी सरनेम’ पर दिए बयान पर फंस गए थे राहुल गांधी
हाल ही में सूरत कोर्ट के आदेश के बाद उनकी संसद सदस्यता चली गई है
कोलार सीट पर मुलबगल सीट से विवादों में आए कोथुर जी. मंजुनाथ को उतारा
कर्नाटक. कर्नाटक विधानसभा चुनावों (Karnataka Assembly Election) में सत्तारूढ़ दल भाजपा एक बार फिर से काबिज होने को चुनाव में पूरी ताकत झोंके हुए है. दूसरी तरफ कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) भी भाजपा को सत्ता से बाहर करने की रणनीति पर काम का रही है और हर पहलु को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों को उतारा है. कई ऐसी सीटें भी हैं जोकि इस चुनाव में खास चर्चा का विषय बनी हुई है. इस वजह से सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
कोलार जिला व संसदीय क्षेत्र (Kolar) अंतर्गत आने वाली कोलार विधानसभा सीट (Kolar Assembly) भी इनमें से एक है जोकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता जाने के कारण बेहद चर्चा में आई है. कांग्रेस ने इस सीट से कोथुर जी. मंजुनाथ (Kothur G Manjunath) को मैदान में उतारा है. 2018 में मंजुनाथ मुलबगल सीट (एससी सुरक्षित) से चुनाव लड़ने के दौरान फर्जी जाति प्रमाण-पत्र को लेकर विवादों में आये थे. इस सीट पर 10 मई को चुनाव होने जा रहे हैं जिसके परिणाम 13 मई को आएंगे.
इस बार कोलार विधानसभा सीट (Kolar Assembly) से जेडीएस ने भी सीटिंग विधायक के श्रीनिवास गौड़ा (K.Srinivasa Gowda) की टिकट काटकर सी.एम.आर. श्रीनाथ (C.M.R. SRINATH) को चुनावी समर में उतारा है. भाजपा ने आर वर्तुरु प्रकाश (R Varthur Prakas) और
आम आदमी पार्टी ने जमील अहमद. एन (JAMEEL AHAMED N) पर भरोसा जताते हुए चुनाव में उतरने का मौका दिया है. इस सीट पर मुकाबला बेहद ही दिलचस्प और कांटे की टक्कर का होने जा रहा है.
साल 2018 में जेडीएस और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहा था. जेडीएस के के श्रीनिवास गौड़ा (K.Srinivasa Gowda) को 82,788 (46%) वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के सैयद ज़मीर पाशा को दूसरे स्थान पर रहते हुए 38,537 (22%) वौट ही हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 44,251 मतों का रिकॉर्ड किया गया था. नम्मा कांग्रेस के आर वर्तुरु प्रकाश (R Varthur Prakas) तीसरे नंबर पर रहे थे जिनकों 35,544 (20%) वोट प्राप्त हुए थे. और भजपा के प्रत्याशी आर वेंकटचलपथी चौथे नंबर पर रहते हुए मात्र 12,458 (7%) मत ही हासिल कर पाए थे. इस बार भाजपा ने नम्मा कांग्रेस के आर वर्तुरु प्रकाश (R Varthur Prakas) को टिकट देकर मैदान में उतारा है. वह 2008 में भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीत चुके हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी कोथुर जी. मंजूनाथ साल 2015 में जाति प्रमाण पत्र को लेकर विवाद में आए थे. फर्जी प्रमाण पत्र के लिए कोर्ट के आदेश के कारण उन्हें 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाग लेने से इनकार कर दिया गया था. लेकिन मुलबगल एससी सुरक्षित सीट है. इसलिए कांग्रेस ने मंजूनाथ को कोलार से प्रत्याशी उतारा गया है.
कर्नाटक राज्य में कुल वोटर्स की संख्या 5.24 करोड़ से ज्यादा
कर्नाटक में वोटरों की संख्या की बात करें तो इस बार कुल 5,24,11,557 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरूष मतदाता 2,63,32,445 और महिला मतदाता 2,60,26,752 हैं. वहीं थर्ड जेंडर की संख्या 4,751, सर्विस वोटर 47,609, पहली बार वोट करने वाले 9,58,806 मतदाता, और 80 की उम्र पार कर चुके कुल 12,15,142 मतदाता हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Congress, Karnataka Assembly Election 2023, Karnataka Assembly Elections, Karnataka News
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 16:09 IST
Source link