स्पोर्ट्स/फिल्मी

एशिया कप के मामले में पीसीबी को बड़ा झटका, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी साथ छोड़ा, न्यूट्रल वेन्यू की मांग | Bangladesh and Sri Lanka support India on asia cup 2023 big blow to pcb report

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का साथ श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी नहीं दिया है। दोनों देश एशिया कप का आयोजन करना चाहते हैं। पीसीबी के लिए मुश्किल स्थिति है।

Cricket

oi-Naveen Sharma

Google Oneindia News
Babar Azam


Asia
Cup
2023
:
एशिया
कप
को
लेकर
पाकिस्तान
क्रिकेट
बोर्ड
को
एक
बड़ा
झटका
लगा
है।
यह
टूर्नामेंट
इस
वर्ष
पाकिस्तान
में
आयोजित
होना
प्रस्तावित
है
लेकिन
भारत
ने
खेलने
से
मना
किया
है।
बीसीसीआई
की
इच्छा
है
कि
इस
टूर्नामेंट
को
पाकिस्तान
से
बाहर
किसी
अन्य
देश
में
आयोजित
कराया
जाए।

खबरों
के
अनुसार
इस
मामले
में
बीसीसीआई
को
श्रीलंका
क्रिकेट
और
बांग्लादेश
क्रिकेट
बोर्ड
का
साथ
मिला
है।
अगर
पाकिस्तान
से
बाहर
टूर्नामेंट
जाता
है,
तो
श्रीलंका
और
बांग्लादेश
इसे
होस्ट
करने
के
लिए
उत्सुक
हैं।
ऐसे
में
पीसीबी
को
एक
बड़ा
झटका
लगा
है।

बीसीसीआई
ने
अपनी
टीम
पाकिस्तान
में
भेजने
से
मना
करते
हुए
टूर्नामेंट
न्यूट्रल
वेन्यू
पर
कराने
की
मांग
की
थी।
पीसीबी
इसे
इनकार
करती
रही
है।
पीसीबी
की
योजना
थी
कि
भारत
के
मैच
बाहर
कराते
हुए
टूर्नामेंट
अपने
ही
देश
में
आयोजित
हो।
भारत
के
मैचों
को
यूएई
में
कराने
की
योजना
थी।

IPL 2023: लखनऊ के तेज गेंदबाज ने छोड़ा टीम का साथ, मार्क वुड ने वीडियो जारी कर बताया कारणIPL
2023:
लखनऊ
के
तेज
गेंदबाज
ने
छोड़ा
टीम
का
साथ,
मार्क
वुड
ने
वीडियो
जारी
कर
बताया
कारण

पीसीबी
के
अध्यक्ष
नजम
सेठी
ने
कहा
है
कि
अगर
एशिया
कप
पाकिस्तान
से
बाहर
जाता
है,
तो
उनकी
टीम
नहीं
खेलेगी।
अगर
पाकिस्तानी
टीम
इस
टूर्नामेंट
में
नहीं
खेलती
है,
तो
एशियाई
क्रिकेट
काउंसिल
ने
यूएई
को
खिलाने
के
बारे
में
सोचा
है।
पाक
को
यूएई
की
टीम
रिप्लेस
कर
देगी।

एसीसी
के
अध्यक्ष
और
बीसीसीआई
के
सेक्रेटरी
जय
शाह
ने
ब्रॉडकास्टर
को
भरोसा
दिलाया
है
कि
पाकिस्तान
के
मैच
से
होने
वाले
नुकसान
की
भरपाई
भारत
की
अगली
सीरीज
में
कर
दी
जाएगी।
भारत
के
मैचों
को
बाहर
कराने
का
मॉडल
पाकिस्तान
ने
दिया
है
लेकिन
बीसीसीआई
इसे
शायद
नहीं
मानेगी।

पाकिस्तान
की
तरफ
से
यह
धमकी
भी
दी
गई
है
कि
अगर
भारत
की
टीम
पाकिस्तान
में
खेलने
नहीं
आती
है,
तो
वे
अगले
साल
वर्ल्ड
कप
में
खेलने
के
लिए
भारत
में
नहीं
जाएंगे।
देखना
होगा
कि
एशिया
कप
को
लेकर
आगामी
समय
में
क्या
निर्णय
लिया
जाता
है।
बांग्लादेश
और
श्रीलंका
इस
मौके
को
लपकने
के
लिए
तैयार
हैं।

English summary

Bangladesh and Sri Lanka support India on asia cup 2023 big blow to pcb report


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!