इस चीज के बिना नहीं होता किचन का कोई काम, कम लागत में घर से शुरू करें कारोबार, कमाएं तगड़ा मुनाफा

हाइलाइट्स
स्क्रबर बनाने के लिए मटेरियल मार्केट में होलसेल रेट पर आसानी से मिल जाता है.
स्क्रबर कटिंग करने वाली मैन्युअल मशीन को चलाना बहुत आसान होता है.
मशीन के सांचे बदलकर आप अलग अलग डिज़ाइन के स्क्रबर भी बना सकते हैं.
नई दिल्ली. अगर आप अपने घर से कोई ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं जिसमें आपको ज्यादा पूंजी ना लगानी पड़े और कमाई भी अच्छी हो जाए तो हम आपके लिए एक शानदार बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं स्क्रबर पैकिंग के बिजनेस के बारे में. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई बड़ी पूंजी नहीं लगानी पड़ती है. वहीं इसका सेटअप आप अपने घर के किसी एक कमरे में भी लगा सकते हैं.
बता दें कि स्क्रबर का उपयोग सभी घरों के किचन में किया जाता है. इसके बिना किचन में कोई काम कर पाना संभव नहीं है. क्योंकि बर्तन साफ करने के लिए यह बहुत जरूरी चीज होती है. आइए जानते हैं कि आप इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- औषधीय गुणों से भरपूर इस चीज की है भारी डिमांड, बिजनेस शुरू कर कमाएं तगड़ा लाभ
कैसे करें बिजनेस की शुरुआत?
अगर आप स्क्रबर पैकिंग का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कम से कम 25 से 30 हजार रुपये की पूंजी लगानी होगी. बता दें कि स्क्रबर बनाने के लिए मटेरियल मार्केट में होलसेल रेट पर आसानी से मिल जाता है. आपको इसके बड़े बड़े रोल में से स्क्रबर के साइज में छोटे छोटे टुकड़े बनाकर उसे पैक करना होगा. इसकी कटिंग के लिए आपको एक मशीन खरीदनी होगी. मार्केट में ऑटोमेटिक स्क्रबर कटिंग करने वाली मशीन काफी महंगी मिलती है लेकिन आप मैन्युअल मशीन 15 से 20 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको पैकिंग के लिए भी कुछ उपकरण खरीदने होंगे.
मैन्युअल मशीन को चलाना बहुत आसान
स्क्रबर कटिंग करने वाली मैन्युअल मशीन को चलाना बहुत आसान होता है. सबसे पहले आपको इसके बड़े रोल में से मशीन की साइज में रोल काटना होगा. फिर इसे मशीन के सांचे में डालकर कटिंग कर लें. इससे स्क्रबर की साइज के छोटे छोटे पीस बन जाएंगे. सांचे की डिज़ाइन बदलकर आप अलग अलग तरह के दिखने वाले स्क्रबर भी बना सकते हैं. इससे आपके स्क्रबर की डिमांड भी बढ़ सकती है.
कितनी होगी कमाई?
अगर आप स्क्रबर पैकिंग का बिजनेस शुरू करते हैं तो इससे घर बैठे अच्छी खासी कमाई हो सकती है. कटिंग के बाद आप स्क्रबर का 3-3 या 5-5 का सेट बनाकर पैक करके मार्केट में सप्लाई कर सकते हैं. यह एक सेट अगर 7-8 रुपये में बिकता है तो भी सारे खर्चे निकालकर प्रत्येक सेट पर 3-4 रुपये का मुनाफा आसानी से हो जाएगा. इस तरह अगर एक दिन में कम से कम एक हजार सेट बना देते हैं तो 3000 से 4000 रुपये तक कमाई आराम से हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business opportunities, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 06:30 IST
Source link