महिला पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायत, कहा- ब्रजभूषण पर 15 दिन में हो एक्शन, नहीं तो 21 मई से करेंगे बड़ा आंदोलन

नई दिल्ली. बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों की ओर से लगाए गए गंभीर आरोपों पर केस दर्ज हो चुका है, लेकिन कार्रवाई की मांग को लेकर पहलवानों का प्रदर्शन जंतर-मंतर पर लगातार जारी है. रविवार को खाप पंचायत और किसान संगठनों ने भी इस मुद्दे को लेकर 3 घंटे से ज्यादा पंचायत की है. महापंचायत के बाद सरकार को इस मामले में 15 दिन का समय दे दिया गया है और कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.
महापंचायत के बाद मीडिया से मुखातिब हुए खाप पंचायत और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि 15 दिन में अगर सरकार नहीं मानी तो 21 से हम आंदोलन करेंगे. पहलवान इसी तरह आंदोलन चलाएंगे. अगर 21 तारीख तक कोई हल नहीं निकलेगा तो बड़ा फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायत में हुए निर्णय के अनुसार हम पहलवानों को समर्थन देते रहेंगे. हर खाप पंचायत से रोज यहां पर किसान आएंगे. हमारी कमेटी दिन और रात में धरने की देखरेख करेगी.
21 मई तक कार्रवाई नहीं तो बड़ा आंदोलन
खाप नेताओं और किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि 21 तारीख तक टाइम दिया गया है. कार्रवाई नहीं हुई तो आगे की तैयारी की जाएगी. पहलवानों की देखरेख में ही यह प्रदर्शन चलेगा. हम बाहर से सपोर्ट करेंगे. उन्होंने कहा, ‘ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बेटियों की लड़ाई में सब बेटियों के साथ हैं. अगर ऐसी कोई आपातकालीन स्थिति बनती है तो पूरा देश पूरा समाज साथ खड़ा हुआ है. हमें पता है सरकार सुनेगी नहीं, यह आंदोलन लंबा चलेगा. आने वाले टाइम में यह आंदोलन बढ़ेगा.’
प्रदर्शन को किसी ने हाईजैक नहीं किया: फोगाट
वहीं विनेश फोगाट ने कहा कि 21 तारीख तक का टाइम दिया गया है. अगर 21 तारीख तक हमारी मांग नहीं मानी गई तो आगे कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन को किसी ने हाईजैक नहीं किया है, सिर्फ अन्याय के खिलाफ लड़ाई है.
फोगाट ने कहा, ‘हम पूरे देश का धन्यवाद देते हैं. आप बेटियों के साथ खड़े हैं, हौसला बढ़ा रहे हैं. लड़ाई कितनी भी लंबी हो हम लड़ने के लिए तैयार हैं. हम अपनी ट्रेनिंग का भी ख्याल रखेंगे. प्लान करके चलेंगे वह भी मिस ना हो.’ उन्होंने कहा कि मामला दर्ज हो गया है, मगर अभी 164 के बयान नहीं हुए हैं, हमारी डिमांड यही है कि पहले गिरफ्तारी हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP MP Brijbhushan Sharan Singh, Khap Panchayat, New Delhi news, Women wrestlers
FIRST PUBLISHED : May 07, 2023, 19:35 IST
Source link