यूक्रेन में भारतीय निवासी युद्ध क्षेत्र से दूर रहें: विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली. भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह रूसी सेना में सहायक कर्मियों के रूप में काम कर रहे भारतीयों की शीघ्र ‘कार्यमुक्ति’ के लिए मास्को के संपर्क में है. विदेश मंत्रालय ने भारतीयों से यूक्रेन में संघर्ष क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का यह बयान एक खबर के बाद आया है जिसमें कहा गया है कि कुछ भारतीय संघर्ष क्षेत्र में रूसी सेना के सहायक कर्मियों के रूप में काम कर रहे हैं.
जायसवाल ने कहा, ‘हम जानते हैं कि कुछ भारतीय नागरिक रूसी सेना में सहायक कर्मी के तौर पर काम कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि मॉस्को में भारतीय दूतावास नियमित रूप से संबंधित रूसी अधिकारियों के समक्ष उनकी कार्यमुक्ति के मामले को उठाता रहा है. उन्होंने कहा, ‘हम सभी भारतीय नागरिकों से उचित सावधानी बरतने और इस संघर्ष से दूर रहने का आग्रह करते हैं.’
.
Tags: International news, Ukraine News
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 16:32 IST
Source link