GT vs LSG: उल्टा ट्राउजर पहन मैदान पर उतरे ऋद्धिमान साहा, फैन्स ने ट्विटर पर जमकर उड़ाया मज़ाक | IPL 2023 GT vs LSG Wriddhiman saha wore trouser from other side fans made fun

GT vs LSG: साहा शायद जल्दी में थे इसलिए गलती कर बैठे। सोशल मीडिया पर फैन्स ने तुरंत उनकी यह गलती पकड़ ली।
Cricket
oi-Naveen Sharma

GT
vs
LSG:
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
खिलाफ
मुकाबले
में
ऋद्धिमान
साहा
ने
धमाकेदार
बल्लेबाजी
का
प्रदर्शन
किया।
उन्होंने
पावरप्ले
में
ही
लखनऊ
के
गेंदबाजों
को
जमकर
धो
डाला
था।
वह
20
गेंद
खेलकर
अपनी
फिफ्टी
जड़ने
में
सफल
रहे
थे।
उनके
अलावा
शुभमन
गिल
के
बल्ले
से
भी
रन
आए।
(Photo:
Jio
Cinema/SS)
गुजरात
टाइटंस
की
फील्डिंग
के
दौरान
अलग
ही
साहा
नज़र
आए।
वह
मैदान
पर
अपना
ट्राउजर
उल्टा
ही
पहनकर
आ
गए।
साफ़
देखा
जा
सकता
था
कि
स्पॉन्सर
इस
ट्राउजर
के
पिछले
हिस्से
में
दिख
रहे
हैं।
अन्य
खिलाड़ियों
के
ट्राउजर
में
ये
आगे
थे।
इससे
समझा
जा
सकता
था
कि
साहा
गलती
से
उल्टा
ट्राउजर
पहनकर
आ
गए।
साहा
फील्ड
पर
जल्दी
उतरने
के
प्रयास
में
ऐसा
कर
आये
होंगे।
कीपर
होने
के
नाते
उनको
बाकी
किट
भी
पहनना
होता
है।
ऐसे
में
शायद
वह
भूल
गए
कि
ट्राउजर
का
अगला
हिस्सा
पीछे
की
तरफ
चला
गया
है।
फैन्स
ने
इस
गलती
को
तुरंत
पहचान
लिया
और
सोशल
मीडिया
पर
जमकर
प्रतिक्रियाएं
आईं।
GT
vs
LSG:
पांड्या
ब्रदर्स
के
लिए
भावुक
पल,
टॉस
से
पहले
एक-दूसरे
को
2
बार
लगाया
गले,
देखें
वीडियो
साहा
की
गलती
को
लेकर
फैन्स
की
तरफ
से
ट्विटर
पर
जमकर
बयानबाजी
देखने
को
मिली।
इससे
पहले
बैटिंग
में
साहा
ने
बड़ा
धमाका
करते
हुए
लखनऊ
के
गेंदबाजों
की
धज्जियां
उड़ा
दी
थीं।
उन्होंने
43
गेंदों
का
सामना
करते
हुए
81
रनों
की
तूफानी
पारी
खेल
डाली।
हालांकि
यह
उनका
दुर्भाग्य
था
कि
वह
शतक
नहीं
लगा
पाये।
Yehi
raaz
hai
uske
hard
hitting
ka
lagta
hai
—
hombre
misterioso
(@BeatItJabroni)
May
7,
2023
—
18
(@SahisahilS)
May
7,
2023
Brands
mentioned
on
the
trouser
pic.twitter.com/CDOB5GHf7o—
Anant
Kashyap
(@theanantkashyap)
May
7,
2023
साहा
के
अलावा
गिल
के
बल्ले
से
भी
धुआंधार
बल्लेबाजी
देखने
को
मिली।
गिल
ने
भी
तूफानी
अंदाज
में
खेलते
हुए
51
गेंदों
में
नाबाद
94
रनों
की
पारी
खेली।
इस
तरह
गुजरात
ने
2
विकेट
पर
227
रनों
का
एक
बड़ा
स्कोर
खड़ा
कर
दिया।
लखनऊ
के
गेंदबाजों
के
पास
कोई
मौका
नहीं
था।
Likh
leta
hoon
UPSC
exams
mein
puch
sakte
hai—
Basrani
Dev
(@MSDIAN___DEV)
May
7,
2023
—
YA
(@YAndyRRSick)
May
7,
2023
After
scoring
those
runs
he
can
come
in
shorts
too—
Syed
Rizvi
(@SyedRiz50787807)
May
7,
2023
हार्दिक
पांड्या
और
क्रुणाल
पांड्या
दोनों
टीमों
के
कप्तान
हैं।
आईपीएल
में
पहली
बार
दो
भाई
आमने-सामने
कप्तानी
करते
हुए
दिखे
हैं।
इससे
पहले
ऐसा
कभी
नहीं
हुआ
था।
दोनों
के
लिए
ही
यह
एक
भावुक
कर
देने
वाला
पल
था।
Recommended
Video

IPL
2023:
Pandya
Brothers
ने
रचा
इतिहास,Krunal
व
Hardik
की
जोड़ी
Toss
में
हुई
भावुक
|वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 GT vs LSG Wriddhiman saha wore trouser from other side fans made fun