Mp News:मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कलेक्टर कमिश्नर कॉन्फ्रेंस मंत्रालय में वंदे मातरम गान के साथ शुरू – Mp News: Under The Chairmanship Of Chief Minister Shri Chouhan, The Collector Commissioner’s Conference Starte

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में दो दिवसीय कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस मंगलवार को मंत्रालय में शुरू हो गई। कॉफ्रेंस वंदे मातरम गान के साथ शुरू हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कलेक्टर कमिश्नर प्रदेश की करोड़ों जनता में से कुछ हैं जिन्हें इस पद पर कार्य का अवसर मिला है। बिना समय गवाएं जनता की बेहतरी के लिए कार्य करें। मैं स्वयं एक क्षण भी व्यर्थ नहीं जाने देता हूं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर-कमिश्नर कॉफ्रेंस में विभिन्न विषयों की समीक्षा करेंगे। विभाग अनुसार विकास कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा करेंगे। सीएम केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन और मॉनीटरिंग को लेकर जानकारी लेंगे।
इन योजनाओं की करेंगे समीक्षा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेसा नियम 2022 के प्रभावी क्रियान्वयन, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना एवं मुख्यमंत्री नगरीय भू-अधिकार योजना के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के क्रियान्वयन, नगरीय क्षेत्रों में अनाधिकृत कॉलोनियों में नागरिक अधोसंरचना विकास भवन निर्माण अनुज्ञा उपलब्ध कराने की कार्यवाही, जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन, सीएम राईज स्कूलों के संचालन, शिशु मृत्युदर नवजात शिशु मृत्युदर मातृ मृत्युदर को कम करने हेतु किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा करेंगे।
इसके अलावा आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के क्रियान्वयन, दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं विभिन्न उपकरण प्रदाय संबंधी योजना में सैचुरेशन, संबल 2 योजना की समीक्षा करेंगे। साथ ही लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा।
Source link