मध्यप्रदेश

प्रदेश संयोजक अग्रवाल ने कहा- सरकार की व्यापारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले, कार्यकर्ता निभाएं जिम्मेदारी | State convenor Aggarwal said – get the benefit of the government’s business welfare schemes, the workers should fulfill the responsibility

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Agar malwa
  • State Convenor Aggarwal Said Get The Benefit Of The Government’s Business Welfare Schemes, The Workers Should Fulfill The Responsibility

आगर मालवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को कानड़ मार्ग स्थित एक निजी गार्डन में आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने बैठक को संबोधित कर सरकार की व्यापारी के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लिए सरकार ने मुद्रा ऋण, मुख्यमंत्री उद्धमक्रांती योजना, स्वरोजगार योजनाओ सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं। व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रयास से इन योजनाओं का लाभ व्यापारियों को मिले ऐसा प्रयास करने के लिए पदाधिकारियों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा व्यापारियों की पार्टी है और व्यापारियों के हितों की रक्षा में सदैव अग्रणी रहेगी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि प्रदेश सहसंयोजक विजय अग्रवाल उज्जैन रहे।

़व्यापारी प्रकोष्ठ के आगर जिला संयोजक विजय अग्रवाल कानड, भाजपा जिला महामंत्री ओम मालवीय, आगर मंडल अध्यक्ष मनीष सोलकीं एवं सर्व व्यापारी महासंघ आगर के अध्यक्ष देवीलाल सोनी मंचासीन थे। अतिथि परिचय महेश जोशी उज्जैन ने दिया।

मंचासीन अतिथियों का स्वागत पंकज पिछोलिया, प्रवीण माहेश्वरी, अनिल घुघरीया, नवीन परमार, कपील खण्डेलवाल, पियुष परमार, शरद मालानी ने किया। सर्वव्यापारी संघ आगर के पदाधिकारियों ने भी शरद अग्रवाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। संचालन जिला सहसंयोजक पवन मालानी ने किया एवं आभार विजय अग्रवाल ने माना।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!