थाटीपुर, मुरार क्षेत्र में IG सहित डेढ़ सौ जवान-अफसरों की मौजूदगी में निकाला मार्च | March taken out in the presence of 150 soldiers and officers including IG in Thatipur, Murar area

- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- March Taken Out In The Presence Of 150 Soldiers And Officers Including IG In Thatipur, Murar Area
ग्वालियरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- थाटीपुर और मुरार में निकाला पुलिस ने मार्च
ग्वालियर संभाग में एक बार फिर पुलिस ने पैदल मार्च यानी कॉम्बिंग गश्त निकालकर लोगों में सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास जगाने की कोशिश की है। ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक डी श्रीनिवास वर्मा की अगुवाई मे थाटीपुर और मुरार क्षेत्र के 6 किलाेमीटर एरिया में 150 पुलिस जवान व अफसरों की मौजूदगी में पैदल मार्च करता नजर आया। पुलिस का इस तरह मार्च निकालने का मतलब लोगों में सुरक्षा की भावना और अपराधिक तत्वों को आगाह करना रहा है। जिससे शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।
ADGP व IG ग्वालियर जोन डी श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी थानों में यह कवायद हो रही है, क्योंकि पुलिसिंग का सबसे पुराना तरीका यही था। जिसमें थाना प्रभारी अपने बल के साथ क्षेत्र में अक्सर पैदल गश्त करते थे, लेकिन अब यह गाड़ियों से होता है। जिससे लोगों में पुलिस के प्रति एक सुरक्षा के भाव में कहीं ना कहीं कमी महसूस की जाती है। इसलिए सभी थाना प्रभारी अपने अमले के साथ कम से कम 5 या 6 किलोमीटर का पैदल गश्त करेंगे। बता दें कि इसमें जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से लेकर निचले स्तर के पुलिस कर्मचारी भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह कवायद अब निरंतर चलती रहेगी। इस दौरान पुलिस कहीं कोई कमी देखती है तो उसे भी यथासंभव ठीक करने की कोशिश करेगी। यातायात अतिक्रमण और असामाजिक तत्वों के जमावड़े पर भी पुलिस के दल की कड़ी निगाह रहेगी।
पुलिस अफसरों का कहना
पुलिस ने पैदल मार्च इसलिए निकाला है कि जिससे आम लोगों को लगे की पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए है। अपराधिक तत्वों के बीच पुलिस का खौफ पैदा हो।
Source link