6 arrested for selling illegal liquor at Dhulendi | धुलेंडी पर अवैध शराब बेचते 6 गिरफ्तार: सागर में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर जब्त की शराब , 4 जुआरी भी पकड़ाए – Sagar News

सागर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
होली त्योहार के चलते धुलेंडी पर अवैध शराब बिक्री करने और जुआ खेलने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। मोतीनगर पुलिस ने सोमवार को धुलेंडी पर मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर काकागंज वार्ड में कार्रवाई करते हुए आरोपी राजा उर्फ मिन्चे पिता पूरन अरिहवार उम्र 24 साल निवासी काकागंज वार्ड के कब्जे से अवैध देशी लाल शराब 18 पाव जब्त की गई। ईतवारी टोरी वार्ड में आरोपी विवेक पिता मुन्नालाल यादव उम्र 25 साल निवासी ईतवारी टोरी के कब्जे से अवैध देशी प्लेन शराब 25 पाव और 20 पाव लाल मसाला शराब जब्त की गई। इसी प्रकार ओवर ब्रिज के नीचे संतकबर वार्ड में आरोपी सुनील पिता कैलाश कोरी उम्र 34 साल निवासी संतकबीर वार्ड व सूर्या अहिरवार के कब्जे से अवैध देशी लाल शराब 330 पाव कीमती 33 हजार रुपए जब्त की गई।
गुलाब बाबा मंदिर के पास आरोपी विकास पिता दिनेश अहिरवार उम्र
Source link