Money Tips: 1 लाख की बचत रह जाएगी 25,000, सिर्फ सेविंग्स से नहीं बनेगी बात, पैसे को इस तरह लगाना होगा काम पर

हाइलाइट्स
हर साल औसतन 6 फीसदी की दर महंगाई बढ़ती है.
कई बार ये इससे ऊपर या नीचे रह सकती है.
लंबे समय में चीजें महंगी होंगी और पैसे की वैल्यू कम होगी.
नई दिल्ली. भारतीय घरों में बचत को काफी महत्व दिया जाता है. हमेशा से यही माना जाता रहा है कि आज बचाई हुई पूंजी भविष्य में किसी मुसीबत या जरूरत के समय काम दे जाएगी. ये बात छोटी अवधि के लिहाज से तो सही लगती है लेकिन अगर इस सीख को कुछ दशक में संदर्भ में देखें तो इसमें थोड़ी खामिया हैं. इस खामी को लेकर लोग अब कुछ जागरुक भी हो रहे हैं. एक लंबे समय के बाद आपका बचाया हुए पैसे की कीमत उतनी नहीं रहेगी जितनी आज है. लंबी अवधि में तय गति से बढ़ रही इन्फ्लेशन या महंगाई दर अपना काम करेगी.
मान लीजिए आपने 1 लाख रुपये की सेविंग्स की हैं. इसे आपने 25 साल के लिए बचाकर रख लिया कि भविष्य में अपने बच्चों के लिए या फिर किसी आपातकालीन स्थिति में इसका इस्तेमाल करेंगे. अब 6 फीसदी की दर से औसत महंगाई दर को इस बचत पर लागू कीजिए. 6 फीसदी इसलिए क्योंकि यह आरबीआई की महंगाई दर बढ़ने की अधिकतम सीमा है.
हालांकि, पिछले कुछ समय में हमने देखा है कि महंगाई लगातार इस दर से अधिक रही है. बहरहाल, आप जब 6 फीसदी की महंगाई दर अपनी बचत में लगाएंगे तो 25 साल में ये रकम घटकर करीब 23,000 रुपये ही रह जाएगी. आज 1,00,000 रुपये की मिलने वाली वस्तु या सेवा 25 साल बाद आपको करीब 4.30 लाख रुपये में मिलेगी.
1 लाख रुपये के सामान की कीमत 25 साल बाद. (Groww)
बचत नहीं निवेश
बचत छोटी अवधि के लिए बेहतरीन विकल्प है. आप कभी भी इस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आपातकालीन फंड की तरह ही रखना चाहिए. लेकिन भविष्य को ध्यान में रखते हुए निवेश के महत्व को समझना जरूरी है. आपको ऐसा निवेश विकल्प चुनना होगा जहां से सालाना आपको न्यूनतम 6 फीसदी का रिटर्न तो मिल ही जाए. हालांकि, अब हमारे कई इन्वेस्टमेंट ऑप्शन हैं जो इससे कहीं ज्यादा रिटर्न देते हैं.
कुछ निवेश विकल्प
आप सरकारी बचत योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. ये केवल बचत योजनाएं नहीं होती हैं. इनमें 7 फीसदी या उससे ज्यादा का रिटर्न भी मिलता है. यहां पैसा भी सुरक्षित रहता है. इसके अलावा आपके बैंक की एफडी हैं. हालांकि, उसका ब्याज रेपो रेट पर निर्भर करता है तब भी उसमें 6 फीसदी से ज्यादा का ब्याज मिलता रहता है. स्टॉक मार्केट लंबी अवधि के लिए एक काफी सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है. स्टॉक में आप सीधे भी शेयर खरीद कर निवेश कर सकते हैं. लेकिन इससे कम तनाव वाला तरीका है म्यूचुअल फंड. यहां आपको सबसे ज्यादा रिटर्न भी मिलेगा और पैसा भी अमूमन सुरक्षित ही रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earn money, Investment tips, Mutual fund, Personal finance, Save Money, Stock market
FIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 08:37 IST
Source link