देश/विदेश
NEET UG 2023: नीट परीक्षा में हेयरबैंड, टाइट कपड़े, बुर्का पहनने और कृपाण ले जाने की अनुमति है ? देखें मेल-फीमेल ऑफिशियल ड्रेस कोड

06
इन चीज़ों को ले जाने की है मनाही- (NEET 2023 Prohibited Items) नीट परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, इयरफोन, पेन ड्राइव्स, माइक्रोफोन्स, घड़ी, ब्लू तूथ डिवाइज या अन्य इलेक्ट्रोनिक आइटम ले जाने की इजाजत नहीं है. किसी भी तरह की पर्सनल पानी की बोतल ले जाने की इजाजत नहीं है. डायबिटिज या इस तरह की किसी और मेडिकल कंडीशन वाले बच्चे खाना, दवाई और ट्रांस्पेरेंट पानी की बोतल ले जा सकते हैं. पेन-पेंसिल, रबड़, पेपर, स्केल, कैलकुलेटर, जोमेटरी बॉक्स, लॉग टेबल्स, पर्स, बेल्ट, चश्मे (goggles), कैप, एक्सेसरीज, ओरनामेंट्स और कैमरा ले जाने की इजाजत नहीं है.
Source link