मध्यप्रदेश

Ujjain:नशा तस्करों पर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, इन आरोपियों के पास मिला लाखों का स्मैक – Ujjain Crime Branch Big Action On Drug Smugglers Smack Worth Lakhs Found With The Accused

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

राज्य शासन के निर्देशन में क्राइम ब्रांच, पुलिस प्रशासन नशाखोरों और अवैध रूप से नशे की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस कंट्रोल रूम पर एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि शहर के तीन थाना क्षेत्रों से पांच आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें एक महिला, एक नाबालिक बच्ची और तीन पुरुष शामिल हैं। आरोपियों के पास से कुल 133.36 ग्राम स्मैक पाउडर मिला है, जिसकी कीमत अनुमानित 8 लाख 46 हजार 580 रुपये है।

फिलहाल, आरोपियों की सोशल मीडिया एक्टिविटी सहित पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड और अन्य तलाश किए जा रहे हैं। साथ ही इनके गिरोह के बारे में पता करने में पुलिस और क्राइम ब्रांच जुटी है। प्राथमिक जानकारी में मंदसौर मे इस गिरोह के लोग मिले हैं।

जानिए कौन हैं तस्कर…

पुलिस ने आरोपी महिला और नाबालिग को थाना निलगंगा क्षेत्र में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सांवराखेड़ी स्मैक के टोकन बेचने की फिराक में सूचना पर पकड़ा, जिनका नाम फरीदा पति अब्दुल रशीद उम्र 50 साल निवासी दुर्गा कॉलोनी है। साथ ही एक 16 साल नाबालिग युवती है, जिनके पास से कुल 60 ग्राम स्मैक छह लाख कीमत की पकड़ाई। इसी प्रकार थाना जीवजीगंज क्षेत्र में पुलिस ने वाल्मीकि धाम समीप कब्रिस्तान के पास एक व्यक्ति को दबोचा, जिसका नाम जफर पिता असलम अली उम्र 32 साल निवासी हांथी का टेकरा जफर के पास से 24.50 ग्राम स्मैक कीमत एक लाख जप्त की।

वहीं, चिमनगंज थाना क्षेत्र में अब्दुल रफीक उर्फ बुची पिता बाबु खान आगर मार्ग निवासी और दूसरा चेतन पिता दिनेश सांखला निवासी नागरसेरी उर्दुपुरा पिपलीनाका को कानीपुरा पुलिया के पास दबोचा है। आरोपियों के पास से 48.86 ग्राम स्मैक कीमत 1,46,580 आंकी गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई हुई है।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!