अजब गजब

20 हजार में शुरू करें ये बिजनेस, होगी लाखों में कमाई, एक बार बुवाई…साल में 4 बार कटाई

हाइलाइट्स

लेमन ग्रास की खेती से आप बहुत जल्दी ही कमाई करने लगेंगे.
लेमन ग्रास के तेल की बाजार में काफी डिमांड है.
साल भर में लगभग 4 लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है.

नई दिल्ली. अगर आप कम पैसे लगाकर आप अपना कारोबार शुरू (Starting own business) करना चााहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बेहद ही मुनाफे वाला बिजनेस आइडिया (Business Idea) लेकर आए हैं. ये बिजनेस है लेमनग्रास फार्मिंग (Lemon Grass Farming) का. इस खेती से आप तगड़ा मुनाफा कमाया सकते हैं. बता दें कि इस खेती को करने में आपको 15 हजार से 20 हजार रुपये तक का खर्च करना होगा.

इसके बीज खेत में एक बार बोकर साल में चार बार फसल काटी जाती है. प्रत्येक 3 महीने में घास की लंबाई 7 फीट बढ़ जाती है. घास की लंबाई 7 फीट होने के बाद इसकी कटाई की जाती है और जड़ को छोड़ दिया जाता है. बता दें कि इसके तेल की मार्केट में बहुत डिमांड है. लेमन ग्रास का तेल बाजार में 1500 रुपये लीटर बिकता है.

ये भी पढ़ें: 700 दिन की FD पर पूरे 9% ब्याज, अब क्यों करें कहीं और निवेश, जान लें कौन सा बैंक दे रहा कमाई का मौका?

बाजार में है खूब डिमांड
लेमन ग्रास (Lemon Grass) से निकलने वाले तेल की बाजार में काफी डिमांड है. लेमन ग्रास से निकलने वाला तेल कॉस्मेटिक्स, साबुन, तेल और दवा बनाने वाली कंपनियां यूज करती हैं. यही वजह है कि मार्केट में इसकी अच्छी कीमत मिल जाती है. इस खेती की सबसे खास बात यह है कि इसे सूखा प्रभावित इलाकों में भी लगाया जा सकता है. लेमनग्रास की खेती से आप सिर्फ एक हेक्टेयर से ही साल भर में लगभग 4 लाख रुपये तक का मुनाफा हो सकता है.

कैसे करें लेमन ग्रास की खेती?
लेमन ग्रास की खेती काफी फायदेमंद है. इसे करने के लिए पहले बेड बनाया जाता है. बेड बनाने के बाद लेमन ग्रास के तैयार बीज को खेत में लगाया जाता है. 15 दिनों के भीतर इसे पानी से ढका जाता है. ठीक 1 महीने में खाद का छिड़काव और कीटनाशक का छिड़काव किया जाता है. जिससे घास में किसी प्रकार का कीड़ा न लगे. 30 दिन तक लेमन ग्रास के खेत में पानी डाला जाता है. जिससे उसकी जड़ में पानी पहुंचता रहे. इससे उसकी जड़ और भी घना होती है. लेमन ग्रास लगाने का बेहतर समय फरवरी से जुलाई के बीच है. एक बार लगाने के बाद इसकी छह से सात बार कटाई होती है. एक साल में तीन से चार बार कटाई होती है.

ये भी पढ़ें: सैलरी पैकेज इतना कि एक ही बार में आ जाए बंगला-गाड़ी, यासिर एम. ने रचा इतिहास, बनाया प्लेसमेंट रिकॉर्ड

कितना होगा खर्चा
लेमन ग्रास लगाने के 3 से 5 महीने बाद इसकी पहली कटाई की जाती है. एक एकड़ जमीन पर लेमन ग्रास की खेती से 5 टन तक उसकी पत्तियां निकाली जा सकती हैं. वैसे तो आप इसकी खेती 15000 से 20 हजार रुपये में शुरू कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास थोड़ा और बजट हो तो आप शुरुआत में ही मशीन भी लगा सकते हैं. 2 से 2.5 लाख रुपये में मशीन का सेटअप लगा सकते हैं.

कैसे होगी कमाई?
लेमन ग्रास की खेती से आप बहुत जल्दी ही कमाई करने लगेंगे. बता दें कि एक क्विंटल लेमन ग्रास से एक लीटर ऑयल निकलता है. इसकी कीमत बाजार में 1 हजार से लेकर 1500 रुपये तक होती है. यानी पांच टन लेमन ग्रास से कम से कम 3 लाख रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं. आप लेमन ग्रास की पत्तियां बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. बता दें कि बिहार के रौनक कुमार और रमन कुमार दो भाई मिलकर लेमन ग्रास की खेती करते हैं और इससे चाय बनाकर देशभर में सप्लाई करते हैं. वे इससे हर महीने 4 से 5 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं.

Tags: Business at small level, Business ideas, How to start a business


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!