स्पोर्ट्स/फिल्मी

Kal Ka Match Kaun Jita, कल का आईपीएल मैच कौन जीता – हैदराबाद vs केकेआर | ipl 2023 SRH vs KKR kal ka match kaun jita ipl mein

IPL 2023 Kal Ka Match, SRH vs KKR Kaun Jita: कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर ने रोमांचक अंदाज में 5 रन से जीत हासिल कर ली है।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Sunrisers Hyderabad vs Kolkata Knight Riders


IPL
2023
Kal
Ka
Match,
SRH
vs
KKR
Kaun
Jita:

आईपीएल
में
4
मई
यानी
गुरुवार
को
कोलकाता
नाइटराइडर्स
और
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
बीच
रोमांचक
मैच
खेला
गया।
इस
मुकाबले
में
हैदराबाद
को
आखिरी
ओवर
में
9
रन
की
जरूरत
थी।
लेकिन
वरुण
चक्रवर्ती
की
शानदार
गेंदबाजी
के
दम
पर
केकेआर
ने
पांच
रन
से
मैच
अपने
नाम
कर
लिया।


5
रन
से
जीता
मैच:

हैदराबाद
के
खिलाफ
केकेआर
की
टीम
ने
5
रन
से
रोमांचक
जीत
हासिल
कर
ली
है।
केकेआर
ने
20
ओवर
में
नौ
विकेट
पर
171
रन
बनाए।
जवाब
में
सनराइजर्स
की
टीम
20
ओवर
में
आठ
विकेट
पर
166
रन
ही
बना
सकी।
अंतिम
ओवर
में
हैदराबाद
की
टीम
9
रन
बनाने
में
नाकाम
रही।


क्लासेन
ने
खेली
कमाल
की
पारी:

दिल्ली
के
खिलाफ
हैदराबाद
को
मिली
जीत
में
बल्ले
से
धमाकेदार
पारी
खेलने
वाले
हेनरिच
क्लासेन
शानदार
फॉर्म
में
हैं।
हेनरिच
क्लासेन
ने
केकेआर
के
खिलाफ
भी
जबरदस्त
बल्लेबाजी
की।
हेनरिच
क्लासेन
ने
महज
20
गेंदों
में
36
रनों
की
पारी
खेलकर
मैच
को
हैदराबाद
के
पक्ष
में
मोड़ने
काम
किया।


हैदराबाद
की
शुरुआत
रही
खराब
:
केकेआर
के
खिलाफ
सनराइजर्स
हैदराबाद
की
शुरुआत
खराब
रही।
मयंक
अग्रवाल
हर्षित
राणा
की
गेंद
पर
रहमनुल्लाह
गुरबाज
के
हाथों
कैच
आउट
हो
गए।
आउट
होने
से
पहले
अग्रवाल
ने
11
गेंद
पर
18
रन
बनाने
का
काम
किया
था।
मयंक
के
बाद
अभिषेक
शर्मा
भी
ज्यादा
बड़ा
स्कोर
नहीं
बना
पाए।


हैरी
ब्रूक
ने
किया
निराश:

सनराइजर्स
हैदराबाद
ने
हैरी
ब्रूक
को
13.25
करोड़
रुपये
में
खरीदा
था।
लेकिन
अपने
आईपीएल
के
पहले
सीजन
में
हैरी
ब्रूक
बल्ले
से
कमाल
नहीं
कर
सके
हैं।
इस
सीजन
उनके
नाम
शतक
जरूर
है।
लेकिन
अधिकतर
मुकाबलों
में
वह
फ्लॉप
ही
रहे
हैं।
केकेआर
के
खिलाफ
भी
वह
खाता
खोले
बिना
ही
आउट
हो
गए।


अभिषेक
ने
बनाए
9
रन:

पिछले
मैच
में
ताबड़तोड़
अर्धशतक
जड़ने
वाले
अभिषेक
शर्मा
इस
मैच
में
सिर्फ
9
रन
ही
बना
सके।
शार्दुल
ठाकुर
ने
अभिषेक
को
आंद्रे
रसेल
के
हाथों
कैच
आउट
कराया।
राहुल
त्रिपाठी
ने
कुछ
अच्छे
शॉट
लगाए,
लेकिन
9
गेंदों
में
20
रनों
की
पारी
खेलकर
वह
आउट
हो
गए।


नीतीश
राणा
ने
बनाए
2000
रन:

नीतीश
राणा
केकेआर
के
लिए
दो
हजार
या
उससे
अधिक
रन
बनाने
वाले
चौथे
खिलाड़ी
बन
गए
हैं।
इस
लिस्ट
में
नंबर
वन
पर
गौतम
गंभीर
हैं
जिनके
नाम
सबसे
अधिक
3035
रन
है।
दूसरे
नंबर
पर
रॉबिन
उथप्पा
का
नाम
है
जिन्होंने
2439
रन
बनाए
हैं।
वहीं
अब
2019
रन
के
साथ
चौथे
नंबर
पर
नीतीश
राणा

गए
हैं।

Aaj Ka IPL Match: रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने हैदराबाद को हराया, अंतिम गेंद पर 5 रन से जीता मैचAaj
Ka
IPL
Match:
रोमांचक
मुकाबले
में
केकेआर
ने
हैदराबाद
को
हराया,
अंतिम
गेंद
पर
5
रन
से
जीता
मैच


केकेआर
के
बल्लेबाजों
ने
भी
किया
निराश:

केकेआर
के
टॉप
ऑर्डर
बल्लेबाज
इस
मैच
में
फ्लॉप
रहे।
मार्को
जानसेन
ने
रहमनुल्लाह
गुरबाज
को
अपने
पहले
ही
ओवर
में
आउट
किया।
इसके
बाद
वेंकटेश
अय्यर
चार
गेंद
पर
सात
रन
बनाकर
विकेटकीपर
हेनरिच
क्लासेन
को
कैच
थमा
बैठे।
कोलकाता
को
तीसरा
झटका
जेसन
रॉय
के
रूप
में
लगा।
वह
19
गेंद
पर
20
रन
बनाकर
आउट
हुए।

English summary

ipl 2023 SRH vs KKR kal ka match kaun jita ipl mein


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!