शिमला नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के लिए खुशखबरी, 34 में 24 सीटें जीतीं, स्पष्ट जनादेश से खुश CM सुक्खू

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस फिर उत्साहित है, उसे शिमला नगर निगम चुनाव (Shimla Corporation Election) में स्पष्ट बहुमत मिल गया है. पार्टी ने 34 में से 24 सीटों पर जीत हासिल करते हुए जनादेश पाया है. इस कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खुशी जाहिर की है. इधर, भाजपा को 9 और माकपा को 1 सीट हासिल हुई है. आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है, उसे कोई भी सीट पर जीत नहीं मिल सकी. यहां 2 मई को मतदान हुआ था, गुरुवार को मतगणना हुई और परिणामों में कांग्रेस ने शुरू से ही बढ़त बनाई और उसे स्पष्ट जनादेश मिला. शिमला नगर निगम में 1986 से चुनाव शुरू हुए थे और 2007 तक कांग्रेस ही जीतती रही थी. एक बार 2012 में माकपा को और 2017 के चुनाव में भाजपा को जीत हासिल हुई थी.
शिमला नगर निगम चुनाव की जीत से खुश कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि शिमला नगर निगम की बड़ी जीत प्रदेश के सभी बब्बर शेर कार्यकर्ताओं, नेताओं को बधाई. हिमाचल सरकार ने लोगों को दी हर गांरटी और वादा निभाया है, इसलिए शिमला में लोगों ने कांग्रेस पर भरोसा किया है. अब कर्नाटक में पांच गांरटी की बारी है. शिमला नगर निगम में बहुमत के लिए 18 सीटों पर जीत जरूरी है. 2017 में भाजपा ने 17 सीटों पर जीत हासिल की थी.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा थैंक यू मिनी हिमाचल
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि ‘मिनी हिमाचल के नाम से मशहूर शिमला में कांग्रेस को मिली जीत से खुश हूं और लोगों का शुक्रिया अदा कर रहा हूं. हमने बीते 10 सालों में पहली बार नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यहां आम जनता ने अपना जलवा दिखाया है. अब हमें सबकी सेवा करनी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Congress leader Rahul Gandhi, Shimla corporation election
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 23:07 IST
Source link