SRH vs KKR: रिंकू सिंह ने की धमाकेदार बैटिंग, केकेआर ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर | IPL 2023 SRH vs KKR Rinku Singh batted well kolkata scored competitive total

SRH
vs
KKR:
सनराइजर्स
हैदाबाद
के
खिलाफ
मुकाबले
में
पहले
बल्लेबाजी
करते
हुए
केकेआर
बड़ा
स्कोर
करने
में
नाकाम
रही।
पहले
खेलते
हुए
केकेआर
ने
9
विकेट
पर
171
रनों
का
स्कोर
बनाया।
कोई
भी
बल्लेबाज
फिफ्टी
नहीं
जड़
पाया।
रिंकू
सिंह
ने
सर्वाधिक
46
रन
बनाये।
केकेआर
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
का
निर्णय
लिया
लेकिन
यह
सही
साबित
नहीं
हुआ।
केकेआर
के
ओपनर
बल्लेबाज
गुरबाज
बिना
खाता
खोले
आउट
हो
गए।
उनके
बाद
वेंकटेश
अय्यर
भी
7
रन
के
निजी
योग
पर
चलते
बने।
दोनों
को
मार्को
यानसेन
ने
एक
ही
ओवर
में
आउट
किया।
जेसन
रॉय
से
टीम
को
उम्मीदें
थीं
लेकिन
वह
उन
पर
खरा
नहीं
उतर
पाये।
जेसन
रॉय
19
गेंदों
का
सामना
कर
20
पर
आउट
हो
गए।
केकेआर
के
3
विकेट
35
पर
गिरने
के
बाद
नितीश
राणा
और
रिंकू
सिंह
ने
मिलकर
मोर्चा
संभाल
लिया।
दोनों
ने
चौथे
विकेट
के
लिए
अर्धशतकीय
भागीदारी
की।
राणा
31
गेंदों
में
42
रन
बनाकर
आउट
हुए।
आंद्रे
रसेल
ने
क्रीज
पर
आकर
कुछ
आतिशबाजी
की
लेकिन
वह
ज्यादा
देर
तक
नहीं
टिक
पाये।
वह
15
गेंदों
में
24
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
उनके
बाद
बल्लेबाजी
करने
के
लिए
आए
सुनील
नारेन
भी
क्रीज
पर
आते
ही
1
रन
बनाकर
चलते
बने।
Source link