मध्यप्रदेश

12 से 14 मई तक कार्यशाला में टूरिज्म को रोमांचित करने पर चर्चा | Discussion on thrilling tourism in the workshop from 12 to 14 May

नर्मदापुरम27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर।

मप्र पर्यटन बोर्ड की तीन दिवसीय कार्यशाला हिल स्टेशन पचमढ़ी में 12 से 14 मई तक होगी। एमपीटी की ग्लेन व्यू होटल में कार्यशाला होगी। जिसमें पर्यटन को रोमांचित करने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी। पहले दिन 12 मई को कार्यक्रम में साहसिक और जल पर्यटन विषय पर आधारित कार्यशाला में उपस्थित अतिथियों अपने विचार साझा करेंगे।

कार्यशाला में प्रमुख रूप से पचमढ़ी में चीड़ के पेड़ की यात्रा के अनुभव, साहसिक पर्यटन की नीति, सरकार द्वारा एमपी में साहसिक उत्पादों के लिए डिजिटल मार्केटिंग की रणनीति, साहसिक गतिविधियों में नया रोमांच बनाने, भ्रमण के दौरान कैम्पसाइट संचालन और सुविधा, पर्यटकों की सुरक्षा के लिए सरकारी विभागों से अपेक्षाएं आदि बिन्दुओं पर अतिथियों द्वारा अपने विचार साझा किए जाएंगे। 14 मई को कार्यशाला का समापन होगा।

इस तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रमुख रूप से प्रमुख सचिव (पर्यटन) मप्र सरकार एवं प्रबंध निदेशक शिव शेखर शुक्ला, कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह, अतिरिक्त प्रबंध निदेशक एमपीआईबी विवेक श्रोत्रिय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एमपीईडीबी आईएफएस डॉ. समिता राजौरा, क्षेत्र निदेशक एसटीआर एल कृष्णमूर्ति, उपनिदेशक राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पचमढ़ी एसएस रे, एमपीटीबी स्पीकर तेजबीर सिंह आनंद, संयुक्त निदेशक एडवेंचर एमपीटीबी विनियमन डॉ एस.के श्रीवास्तव, प्रोफेसर पर्यटन एवं नोडल अधिकारी प्रो. सुतीशना बाबू एस, सहायक प्रबंधक (प्रचार) एमपीटबी डॉ. नीलम रावत, कविश राठौर उपस्थित रहेंगे


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!