IPL 2023: विराट-गंभीर की लड़ाई से मुंबई-चेन्नई का होगा फायदा! जानिए क्यों हो रही है ऐसी भविष्यवाणी | IPL 2023 mi vs csk final in 2013 after Sledging between Virat Kohli Vs Gautam Gambhir

Virat Kohli Vs Gautam Gambhir: साल 2013 के बाद एक बार फिर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच आईपीएल के दौरान मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली है।
Cricket
oi-Amit Kumar

Virat
Kohli
Vs
Gautam
Gambhir,
mi
vs
csk
final
in
2013:
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
और
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
के
मैच
के
बाद
विराट
कोहली
और
गौतम
गंभीर
मैदान
पर
एक-दूसरे
से
जोरदार
बहस
करते
दिखाई
पड़े
थे।
इन
दोनों
के
बीच
होने
वाली
बहस
और
गंभीर
हो
सकती
थी
लेकिन
वहां
मौजूद
खिलाड़ियों
ने
दोनों
को
रोकने
का
काम
किया।
साल
2013
में
भी
हुई
थी
लड़ाई:
ऐसा
पहली
बार
नहीं
है
जब
विराट
कोहली
और
गौतम
गंभीर
मैदान
पर
एक-दूसरे
से
उलझ
गए
हों।
साल
2013
में
कोलकाता
नाइट
राइडर्स
के
कप्तान
रहते
हुए
गंभीर
की
विराट
कोहली
संग
तीखी
नोकझोंक
हुई
थी।
उस
दौरान
नौबत
ऐसी
आ
गई
थी
कि
दोनों
एक-दूसरे
पर
हाथ
उठाने
ही
वाले
थे।
लेकिन
सही
समय
पर
इन्हें
दूर
कर
दिया
गया।
चेन्नई-मुंबई
का
फाइनल:
साल
2013
में
जब
विराट
कोहली
और
गौतम
गंभीर
की
लड़ाई
हुई
थी
तो
आईपीएल
फाइनल
मुंबई
और
चेन्नई
के
बीच
खेला
गया
था।
ऐसे
में
इस
साल
भी
सोशल
मीडिया
पर
फैंस
इस
संयोग
को
देखते
हुए
मुंबई-चेन्नई
के
बीच
फाइनल
की
भविष्यवाणी
कर
रहे
हैं।
मुंबई-चेन्नई
दोनों
टीम
का
प्रदर्शन
इस
सीजन
भी
अब
तक
शानदार
रहा
है।
सोशल
मीडिया
पर
फैंस
कर
रहे
मांग:
इस
घटना
के
बाद
सोशल
मीडिया
पर
कई
फैंस
चेन्नई
और
मुंबई
के
बीच
फाइनल
मुकाबले
की
मांग
कर
रहे
हैं।
ऐसे
में
देखना
दिलचस्प
होगा
कि
साल
2013
की
कहानी
इस
बार
दोहराती
है
या
नहीं।
आरसीबी
के
बाद
लखनऊ
की
टीम
का
सामना
चेन्नई
से
हुआ
जहां
बारिश
के
कारण
दोनों
टीमों
को
एक-एक
अंक
से
संतोष
करना
पड़ा
था।
आपस
में
उलझे
गंभीर-कोहली:
भारत
के
पूर्व
सलामी
बल्लेबाज
और
लखनऊ
के
मेंटर
गौतम
गंभीर
और
रन
मशीन
विराट
कोहली
मैच
के
बाद
मैदान
पर
ही
भिड़
गए।
दोनों
के
बीच
जमकर
कहा-सुनी
हुई।
इस
दौरान
दोनों
की
आंखों
में
गहरा
गुस्सा
था
और
दोनों
अपनी
बात
को
सही
साबित
करने
पर
अड़े
हुए
थे।
विवाद
बढ़ता
देख
बाकी
खिलाड़ी
पास
आ
गए
और
उन्हें
एक-दूसरे
से
दूर
कर
दिया।
मैच
फीस
का
जुर्माना
लगाया
गया:
दोनों
के
बीच
हुए
इस
विवाद
का
खामियाजा
भी
उन्हें
उठा
पड़ा।
आईपीएल
कोड
ऑफ
कंडक्ट
के
लेवल
2
के
आर्टिकल
2.21
के
उल्लंघन
करने
पर
इन
दोनों
पर
ही
सजा
के
तौर
पर
मैच
फीस
का
100
प्रतिशत
जुर्माना
लगाया
गया।
वहीं
तेज
गेंदबाज
नवीन
उल
हक
पर
भी
50
फीसदी
मैच
फीस
का
जुर्माना
लगाया
गया।
SRH
vs
KKR:
केकेआर
की
टीम
मैच
जीत
सकती
है,
आंकड़ों
में
सनराइजर्स
हैदराबाद
काफी
पीछे
नवीन
उल
हक
से
शुरू
हुआ
था
विवाद:
इस
झगड़े
की
शुरुआत
अफगानिस्तान
के
नवीन
उल
हक
और
कोहली
के
बीच
मैदान
से
हुई
थी।
जिसके
बाद
मैच
के
बाद
दोनों
टीम
के
खिलाड़ी
एक-दूसरे
से
हाथ
मिला
रहे
थे।
इस
दौरान
नवीन
और
विराट
में
कहा
सुनी
हो
गई।
बाद
में
गौतम
गंभीर
भी
इस
मामले
में
कूद
गए।
बता
दें
कि
लखनऊ
के
खिलाफ
आरसीबी
ने
18
रन
से
जीत
हासिल
की
थी।
kya
matlab
jab
last
time
virat
gambhir
fight
hui
thi
mi
csk
final
hua
tha😺#CSKvsMI
#ViratvsGambhir—
Aryaveer
Singh
rathore
(@AryveerR)
May
4,
2023
Recommended
Video

IPL
2023:
Rishabh
Pant
ने
Fans
के
साथ
शेयर
की
Health
Update,
Gym
से
शेयर
की
तस्वीर
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 mi vs csk final in 2013 after Sledging between Virat Kohli Vs Gautam Gambhir