एक दिन में 10 फीसदी चढ़ा स्टॉक, 2 हफ्ते में ही दिया 65% रिटर्न, फिर भी एनालिस्ट्स क्यों दे रहे दूर रहने की सलाह?

हाइलाइट्स
महीने भर में इस शेयर में 73 फीसदी की तेजी आई है.
साल 2023 में अब तक 90 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
दो सप्ताह में ही यह शेयर 65 फीसदी उछला है.
Multibagger Stock : पिछले लंबे समय से सरपट दौड़ रहे मल्टीबैगर स्टॉक रेल विकास निगम के स्टॉक (RVNL Share) की तेजी पर आज बाजार की गिरावट भी ब्रेक नहीं लगा सकी है. बुधवार को आरवीएलएल का शेयर 9.97 फीसदी की तेजी के साथ 130.10 रुपये (RVNL Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ है. यह इस शेयर का नया 52-वीक हाई है. एक साल में 294 फीसदी उछल चुके इस शेयर को न खरीदने की सलाह अब एनालिस्ट्स दे रहे हैं. एनालिस्ट का मानना है कि इन स्तरों पर अब निवेशकों को प्रॉफिट बुकिंग करनी चाहिए और ‘बाय ऑन डिप’ रणनीति अपनानी चाहिए.
पांच कारोबारी सत्रों में रेल विकास निगम का स्टॉक करीब 14.78 फीसदी उछल चुका है. महीने भर में इस शेयर में 73 फीसदी की तेजी आई है तो पिछले छह महीने में इस शेयर निवेशकों को 182 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं, साल 2023 में अब तक इस मल्टीबैगर स्टॉक में करीब 90 फीसदी की तेजी आ चुकी है. रेल विकास निगम यह कंपनी रेलवे प्रोजेक्ट्स के काम में लगी हुई है. इसके तहत नई लाइनों की स्थापना, डबलिंग, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, बड़े पुल, वर्कशॉप, केबल स्टे ब्रिजों और इंस्टीट्यूशन बिल्डिंग का निर्माण करती है.
एनालिस्ट बोले- अब खरीदना सही नहीं
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार टेक्निकल एनालिस्ट्स का कहना है कि रेल विकास निगम लिमिटेड के स्टॉक में इन स्तरों पर खरीदारी फायदेमंद नहीं है. एंजल वन के टेक्निकल और डेरिटिव रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्ण का कहना है कि पिछले दो सप्ताह में ही यह शेयर 65 फीसदी चढ़ चुका है. फिलहाल यह फ्रेश हाई पर है और यह ‘ओवरबोट रीजन’ में प्रवेश कर चुका है. इसलिए इसमें अब गिरावट की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता.
प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च के वाइस प्रेसीडेंट वैशाली पारेख का भी कहना है कि यह शेयर अब ओवरबोट रीजन में है. अगर इस शेयर में करेक्शन होता है और यह 100 रुपये के स्तर पर आता है, तो इसमें खरीदारी बनती है. निवेशकों को 84 रुपये का स्टॉपलॉस रखना चाहिए.
स्वास्तिक इनवेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का कहना है कि निवेशकों को रेल विकास निगम के शेयर को खरीदने के लिए बाय ऑन डिप स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए. शेयर ने 100 रुपये के पास बेस बनाया और इस स्तर पर किसी भी करेक्शन में इसे तगड़ा सपोर्ट है.
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में सीनियर मैनेजर, टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जिगर एस पटेल है कि वर्तमान स्तरों पर रेल विकास निगम लिमिटेड के स्टॉक को खरीदना सही नहीं है. अभी निवेशकों को इंतजार करना चाहिए. अगर यह शेयर 90 रुपये पर आता है, तो लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 06:50 IST
Source link