सकलैन मुश्ताक को कोच बनाने का पैंतरा भी हुआ फेल, ODI सीरीज में अब ‘सम्मान’ की खातिर खेलेगी न्यूजीलैंड टीम | PAK vs NZ: Saqlain Mushtaq ‘s New Zealand Cricket Team to play for Pride, here are predicted playing 11

NZ vs PAK ODI Series: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान में सफेद गेंद सीरीज के लिए पूर्व पाक हेड कोच सकलैन मुश्ताक को अपना सहायक कोच नियुक्त किया था। वनडे सीरीज में ये पैंतरा काम नहीं कर पाया है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

न्यूजीलैंड
क्रिकेट
टीम
(New
Zealand
Cricket
Team)
का
पाकिस्तान
दौरे
पर
कल
यानी
5
मई
को
वनडे
सीरीज
का
चौथा
मुकाबला
रांची
के
नेशनल
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा।
यह
पांच
मैचों
की
सीरीज
है
जिसमें
पाकिस्तान
ने
पहले
ही
3-0
से
अजय
बढ़त
बना
ली
है
और
मेजबान
टीम
अब
कीवियों
का
सूपड़ा
साफ
करने
की
फिराक
में
है।
इससे
पहले
पांच
मैचों
की
टी-20
सीरीज
हुई
थी
जिसमें
न्यूजीलैंड
और
पाकिस्तान
ने
दो-दो
मुकाबले
जीते
थे
जबकि
एक
मैच
का
कोई
नतीजा
नहीं
निकला
था।
पाकिस्तान
की
टीम
ने
3
मई
को
हुए
मुकाबले
में
26
रनों
से
जीत
दर्ज
करने
के
बाद
वनडे
सीरीज
पर
कब्जा
जमा
लिया
था।
अब
न्यूजीलैंड
के
सामन
इज्जत
का
सवाल
है।
वे
यहां
0-5
से
अपना
सूपड़ा
साफ
होते
नहीं
देखना
चाहेंगे।
कीवी
टीम
ने
इस
सीरीज
के
लिए
पूर्व
पाकिस्तानी
हेड
कोच
सकलेन
मुश्ताक
(saqlain
mushtaq)
को
अपना
असिस्टेंट
कोच
बनाया
था।
लेकिन
यह
पैंतरा
भी
काम
नहीं
कर
पाया।
सकलेन
मुश्ताक
ने
हाल
ही
में
खुलासा
किया
है
कि
पाकिस्तान
के
खिलाफ
सीरीज
के
लिए
न्यूजीलैंड
का
कोच
बनना
क्यों
स्वीकार
किया
था।
उनका
कहना
है
कि
इंसानियत
और
इस्लामिक
दोनों
ही
नजरिये
से
वे
अपनी
जानकारी
को
अपने
पास
तक
सीमित
नहीं
रखना
चाहते।
वह
जिसकी
जितनी
संभव
हो
उतनी
मदद
करने
का
रवैया
रखते
हैं।
सकलेन
मुश्ताक
ने
इसका
फिलोसॉफिकल
अंदाज
में
जवाब
दिया
है
लेकिन
न्यूजीलैंड
की
टीम
के
पास
सीरीज
के
बचे
हुए
मैचों
के
लिए
जमीनी
हकीकत
काफी
सख्त
नजर
आती
है।
कीवी
टीम
को
बचे
हुए
दो
मैच
अपने
गौरव
के
लिए
खेलने
होंगे।
IPL
2023:
गंभीर
के
साथ
कहासुनी
के
बाद
कोहली
ने
शेयर
की
सोशल
मीडिया
पोस्ट,
बताया
कौन
है
‘असली
बॉस’
PAK
vs
NZ
4th
ODI
Details:
पाकिस्तान
और
न्यूजीलैंड
के
बीच
चौथा
मैच
भारतीय
समयानुसार
दोपहर
चार
बजे
शुक्रवार
को
शुरू
होगा।
ये
मैच
कराची
के
नेशनल
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा।
पाकिस्तान
संभावित
प्लेइंग
11:
फखर
जमान,
इमाम-उल-हक,
बाबर
आज़म
(कप्तान),
अब्दुल्ला
शफीक,
मोहम्मद
रिजवान
(विकेटकीपर),
शादाब
खान,
आगा
सलमान,
मोहम्मद
नवाज़,
शाहीन
अफरीदी,
मोहम्मद
वसीम
जूनियर,
नसीम
शाह
न्यूजीलैंड
संभावित
प्लेइंग
11:
विल
यंग,
टॉम
ब्लंडेल
(विकेटकीपर),
डेरिल
मिशेल,
टॉम
लैथम
(कप्तान),
मार्क
चैपमैन,
हेनरी
निकोल्स,
कोल
मैककोन्ची,
एडम
मिल्ने,
हेनरी
शिपले,
ईश
सोढ़ी,
मैट
हेनरी
Recommended
Video

PAK
vs
NZ:
Pakistan
ने
बनाया
चट्टान
सा
रिकॉर्ड,India
और
Australia
के
क्लब
में
शामिल
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
PAK vs NZ: Saqlain Mushtaq ‘s New Zealand Cricket Team to play for Pride, here are predicted playing 11
Source link