देश/विदेश

राहुल-प्रियंका के बाद अब सोनिया गांधी करेंगी प्रचार, आखिर क्यों कर्नाटक के लिए कांग्रेस लगा रही पूरा जोर?

 Ravi Kant

नई दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे आएंगे. कांग्रेस इस चुनाव को जीतने के लिए पूरा दम-खम लगा रही है. पहली बार गांधी परिवार के तीनों सदस्य चुनावी प्रचार में कूद पड़े हैं. कर्नाटक में  राहुल-प्रियंका के धुंआधार प्रचार के बाद अब पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी 6 मई को पार्टी के लिए हुबली में प्रचार करेंगी. बता दें कि कर्नाटक से गांधी परिवार का पुराना नाता रहा है. चाहे चिकमंगलूर से इंदिरा गांधी की वापसी हो या सोनिया गांधी की बेल्लारी से जीत.

 

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद 2014, 2019 की पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस की सारी उम्मीदें कर्नाटक पर जा टिकी हैं. पार्टी को लगता है कि अगर कांग्रेस कर्नाटक जीत जाती है तो आगे की राह आसान हो जाएगी.

17 रैलियां कर चुके हैं राहुल गांधी 

राहुल गांधी अभी तक कर्नाटक में 17 रैलियां और रोड शो कर चुके हैं, तो वहीं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी 19 जनसभा और रोड शो कर चुकी हैं. कर्नाटक में अभी 4 दिनों का प्रचार रह गया है और आने वाले दिनों के लिए राहुल-प्रियंका के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. पार्टी ने सोनिया गांधी को भी 6 मई को हुबली में चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है. गौरतलब है कि सोनिया गांधी ने हाल के दिनों में किसी राज्य में प्रचार नहीं किया है. सोनिया गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के दौरे पर गई थीं.

दरअसल, हुबली को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, इसलिए यहां कार्यक्रम रखा गया है.कांग्रेस आजादी के बाद सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. पार्टी यह समझती है कि अगर 2024 की लड़ाई लड़नी है तो पहले विधानसभा चुनाव जीतने होंगे. गांधी परिवार के अलावा कर्नाटक से आने वाले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 20 दिनों से लगातार कर्नाटक में प्रचार में जुटे हैं, तो वहीं कर्नाटक के कांग्रेस प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला पार्टी की रणनीति तय करने के लिए लगातार वहां मोर्चा संभाले हुए हैं.

Tags: BJP Congress, Karnataka Assembly Election 2023, Rahul gandhi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!