IPL 2023: गंभीर के साथ कहासुनी के बाद कोहली ने शेयर की सोशल मीडिया पोस्ट, बताया कौन है ‘असली बॉस’ | IPL 2023: Virat Kohli shares social media post after verbal spat with Gautam Gambhir, tells who is the ‘real boss’

IPL 2023 in Hindi: विराट कोहली ने गौतम गंभीर के साथ मैच के बाद हुई बहस के कुछ दिन बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कौन है असली बॉस।
Cricket
oi-Antriksh Singh

Virat
Kohli
vs
Gautam
Gambhir
Verbal
Spat:
रॉयल
चैलेंजर्स
बेंगलौर
(RCB)
के
स्टार
बल्लेबाज
विराट
कोहली
लखनऊ
सुपरजाइंट्स
(LSG)
के
मेंटर
गौतम
गंभीर
(Gautam
Gambhir)
के
साथ
हुई
बहस
के
चलते
और
भी
ज्यादा
सुर्खियों
में
है।
आईपीएल
में
आरसीबी
और
एलएसजी
के
मैच
के
बाद
इन
दोनों
दिग्गजों
में
जिस
तरह
से
तू
तू
मैं
मैं
हुई
वह
बहुत
ही
चर्चा
का
विषय
बनी
हुई
है।
द
रियल
बॉस-
इसी
बीच
विराट
कोहली
सोशल
मीडिया
पर
गए
हैं
और
उन्होंने
बुधवार
को
वेस्टइंडीज
के
दिग्गज
विव
रिचर्ड्स
के
साथ
पुराने
इंटरव्यू
को
शेयर
किया
है।
साथ
ही
उन्होंने
पोस्ट
को
एक
कैप्शन
भी
दिया
है
जिस
पर
लिखा
है-
द
रियल
बॉस।
कोहली
ने
गौतम
गंभीर
के
साथ
हुई
अपनी
उस
कहासुनी
के
बाद
बताया
है
कि
‘असली
बॉस’
कौन
है।
इस
इंटरव्यू
में
रिचर्ड्स
ने
T20
लीग
खेलने
की
अपनी
इच्छा
जाहिर
की
थी
कि
उनके
कैरियर
के
दौरान
भी
अगर
कोई
ऐसा
कांसेप्ट
होता
तो
वे
उसको
बहुत
पसंद
करते।

कैरेबियाई
महानतम
बल्लेबाजों
में
एक
विव
रिचर्ड्स
का
खेलने
का
अंदाज
बहुत
ही
आक्रामक
था।
वे
टेस्ट
क्रिकेट
और
वनडे
क्रिकेट
में
किसी
भी
गेंदबाज
को
छोड़ते
नहीं
थे।
अगर
वह
आज
के
समय
में
T20
क्रिकेट
खेलते
तो
निश्चित
तौर
पर
आक्रामकता
की
एक
नई
मिसाल
देखने
के
लिए
मिलते
भी।
इंटरव्यू
में
रिचर्ड्स
ने
क्रिकेट
के
सबसे
छोटे
फॉर्मेट
के
प्रति
अपने
आकर्षण
को
स्वीकार
किया।
मजेदार
बात
यह
है
कि
टेस्ट
मैचों
में
रिचर्ड्स
का
स्ट्राइक
रेट
86
के
करीब
था
जो
किसी
भी
स्तर
के
बल्लेबाज
के
लिए
बहुत
ज्यादा
बढ़ा
है।
डॉन
ब्रैडमैन
भी
इस
आक्रामकता
के
करीब
नहीं
थे।
SRH
vs
KKR:
नाजुक
मैच
में
किस
टीम
के
गेंदबाज
के
हाथ
लगेगी
बाजी,
कौन
लेगा
आज
सबसे
ज्यादा
विकेट
विराट
कोहली
इस
महान
शख्सियत
से
काफी
प्रभावित
रहे
हैं।
कोहली
अक्सर
दो
खिलाड़ियों
के
बारे
में
ही
बातें
करते
सुने
गए
हैं
जिनमें
विव
रिचर्ड्स
और
सचिन
तेंदुलकर
का
नाम
आता
है।
रिचर्ड्स
के
अपने
जलवे
थे
और
विराट
ने
उनसे
मुलाकात
भी
की
हुई
है।
रिचर्ड्स
भी
कोहली
को
पसंद
करते
हैं।
जिस
तरह
से
कोहली
के
खेलने
का
आक्रामक
अंदाज
रहा
है।
बता
दें
कोहली
और
गौतम
गंभीर
पर
इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
कोड
ऑफ
कंडक्ट
को
तोड़ने
के
लिए
भारी
जुर्माना
लगाया
गया
है
जो
मैच
फीस
का
100%
है।
यह
मुकाबला
आरसीबी
ने
जीता
था।
ये
चर्चित
मुकाबला
लखनऊ
सुपरजाइंट्स
टीम
के
होम
ग्राउंड
भारत
रत्न
श्री
अटल
बिहारी
वाजपेई
इकाना
क्रिकेट
स्टेडियम
में
हुआ
था।
इससे
पहले
लखनऊ
की
टीम
ने
बेंगलुरु
को
उनके
होम
ग्राउंड
एम
चिन्नास्वामी
पर
हराया
था।
एक
तरीके
से
दोनों
टीमों
ने
हिसाब
बराबर
कर
दिया
है
लेकिन
विराट
कोहली
पिछले
मैच
में
अति
उत्साही
नजर
आए
थे
जिसके
चलते
उनके
विपक्षी
खिलाड़ियों
के
साथ
बहस
भी
हुई।
जब
मैच
के
बाद
गंभीर
की
एंट्री
हुई
तो
मामला
और
बिगड़
गया
था।
Recommended
Video

IPL
2023:
Gautam
Gambhir
के
Tweet
से
बवाल,
लिखा-
भगोड़े
यहां
अदालत
चला
रहे
हैं
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023: Virat Kohli shares social media post after verbal spat with Gautam Gambhir, tells who is the ‘real boss’
Source link